ETV Bharat / state

झारखंड के लिपिंसी ने अजनबी के हाथ से परोसे गए बर्तन में खाया दूध व सोयाबीन, चार राज्यों के श्वान परीक्षा में फेल

जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में तीन आरपीएसएफ बटालियन (competition in Lucknow) में निर्णायक मंडल ने सभी श्वानों की ट्रेनिंग की परीक्षा ली. इस दौरान झारखंड का श्वान परीक्षा में फेल हो गया.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 2:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस व जांच एजेंसियों के सामने झारखंड का श्वान परीक्षा में उस वक्त फेल हो गया जब उसने अपने ट्रेनर के अलावा किसी अन्य के द्वारा दिए गए दूध और सोयाबीन को एक झटके में खा लिया, जबकि अन्य श्वानों ने मांस, दूध और सोयाबीन को देखा तक नहीं. ये सब सोमवार को आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के शुभारंभ के मौके पर हुआ.

श्वानों की ट्रेनिंग की परीक्षा : सोमवार से शुरू हुई आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में देश भर की 20 पुलिस और नौ अर्द्वसैनिक बलों के श्वानों को दी जा रही ट्रेनिंग की कसौटी को भी परखा गया है. सोमवार को तीन आरपीएसएफ बटालियन में निर्णायक मंडल ने सभी श्वानों की ट्रेनिंग की परीक्षा ली. श्वानों की सूंघने की शक्ति की परीक्षा के लिए उनके ट्रेनर को वहां से हटा दिया गया. इसके बाद हर श्वान को पहले मांस का टुकड़ा दिया गया. उसके बाद दूध व सोयाबीन और पानी दिया गया. इसका पता उस समय चला जब एक के बाद एक कई श्वान ने उनके सामने ट्रेनर के अलावा किसी अन्य द्वारा दिए गए मांस के टुकड़े और सोया दूध खाने से मना कर दिया. उन्होंने पानी तक नहीं पिया. लेकिन, झारखंड पुलिस का लेब्राडोर श्वान लिपंसी मांस के टुकड़े को खाने से मना करने के बाद दूध सोयाबीन देखकर खुद को रोक नहीं सका. उसने जैसे ही दूध और सोयाबीन को अजनबी के हाथ से परोसे गए बर्तन को देख खा लिया, तुरंत ही हाथ उठाकर इशारा होते ही उसकी माइनस मार्किंग भी हो गई. दिन भर चली प्रतियोगिता में चार राज्यों के श्वान इस परीक्षा में फेल हो गए.



इससे पहले जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में पहली बार मीट में हिस्सा ले रहीं एसपीजी सहित 20 राज्यों के पुलिस और नौ अर्द्वसैनिक दल ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट की सलामी एनआइए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने ली. आरपीएफ अकादमी में आतिशबाजी से आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन में 1100 पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. सिग्नेचर बिल्डिंग में प्रतिभागियों ने कंप्यूटर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस व जांच एजेंसियों के सामने झारखंड का श्वान परीक्षा में उस वक्त फेल हो गया जब उसने अपने ट्रेनर के अलावा किसी अन्य के द्वारा दिए गए दूध और सोयाबीन को एक झटके में खा लिया, जबकि अन्य श्वानों ने मांस, दूध और सोयाबीन को देखा तक नहीं. ये सब सोमवार को आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के शुभारंभ के मौके पर हुआ.

श्वानों की ट्रेनिंग की परीक्षा : सोमवार से शुरू हुई आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में देश भर की 20 पुलिस और नौ अर्द्वसैनिक बलों के श्वानों को दी जा रही ट्रेनिंग की कसौटी को भी परखा गया है. सोमवार को तीन आरपीएसएफ बटालियन में निर्णायक मंडल ने सभी श्वानों की ट्रेनिंग की परीक्षा ली. श्वानों की सूंघने की शक्ति की परीक्षा के लिए उनके ट्रेनर को वहां से हटा दिया गया. इसके बाद हर श्वान को पहले मांस का टुकड़ा दिया गया. उसके बाद दूध व सोयाबीन और पानी दिया गया. इसका पता उस समय चला जब एक के बाद एक कई श्वान ने उनके सामने ट्रेनर के अलावा किसी अन्य द्वारा दिए गए मांस के टुकड़े और सोया दूध खाने से मना कर दिया. उन्होंने पानी तक नहीं पिया. लेकिन, झारखंड पुलिस का लेब्राडोर श्वान लिपंसी मांस के टुकड़े को खाने से मना करने के बाद दूध सोयाबीन देखकर खुद को रोक नहीं सका. उसने जैसे ही दूध और सोयाबीन को अजनबी के हाथ से परोसे गए बर्तन को देख खा लिया, तुरंत ही हाथ उठाकर इशारा होते ही उसकी माइनस मार्किंग भी हो गई. दिन भर चली प्रतियोगिता में चार राज्यों के श्वान इस परीक्षा में फेल हो गए.



इससे पहले जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में पहली बार मीट में हिस्सा ले रहीं एसपीजी सहित 20 राज्यों के पुलिस और नौ अर्द्वसैनिक दल ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट की सलामी एनआइए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने ली. आरपीएफ अकादमी में आतिशबाजी से आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन में 1100 पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. सिग्नेचर बिल्डिंग में प्रतिभागियों ने कंप्यूटर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें : 36 घंटे से मंदिर की परिक्रमा कर रहा काला श्वान, लोग बोले- 'ये काल भैरव का स्वरूप है', देखें VIDEO

यह भी पढ़ें : डॉग स्क्वाड की मृत्यु, उच्च अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.