लखनऊ: जिले में अलग-अलग दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में शुक्रवार की रात जागरण देखकर लौट रहे दो दोस्त डिवाइडर से टकरा गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. बताया जा रहा है, कि दोनों तेज रफ्तार बाइक से आ रहे थे तभी ब्रेक लगाते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
प्लंबर को वाहन ने रौंदाः डैम के पास तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े प्लंबर रामपाल को रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के समय वह दोस्त गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे. लखनऊ के नीताबहादुर चौक, जानकीपुरम के पहले वाले विजय (26) पुत्र जगजीवन और खोटवा बीकेटी के रहने वाले ललित (20) पुत्र राकेश जागरण देखने गए थे. वहां से लौटते समय 60 फिटा रोड पर सेंट्रल एकेडमी के पास दोनों का एक्सीडेंट हो गया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाउन्ड्री से टकरा गई. आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई. जबकि ललित का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में दौड़ लगाते समय तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
गोमतीनगर के ग्वारी गांव निवासी रामपाल दामाद ब्रजेश सिंह के साथ बाइक से दोस्त के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. ब्रजेश ने बताया, कि रात में वह ससुर रामपाल के साथ बाइक से ग्वारी गांव आ रहे थे. रात नौ बजे वह इन्दिरा डैम से कुछ दूर पहले पहुंचे तभी बाइक खराब हो गई. इसके बाद वह बाइक सही करने लगे. ससुर कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे खड़े हो गए. इतने में एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
शहर में जागरण देखकर लौट रहे दो दोस्त की बाईक डिवाइडर से टकराकर एक कि मौत हो गई वही, दोस्त के घर के ग्रह प्रवेश में शामिल होकर लौट रहे थे. तो वही प्लंबर को भी तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.
यह भी पढ़े-लखनऊ में किसान पथ पर खाई में पलटी बस, बुजुर्ग महिला की मौत, 12 घायल - Road accident in Lucknow