ETV Bharat / state

लखीसराय सदर अस्पताल में मानवता शर्मसार, नवजात के क्षत-विक्षत शव को जबड़े में लेकर घूमता रहा कुत्ता

Lakhisarai Still Birth Baby: बिहार के लखीसराय में एक कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में लेकर पूरे अस्पताल परिसर में घूमता रहा. अस्पताल प्रशासन मुकदर्शक बना रहा और कुत्ता शव को नोंच नोंचकर खाता रहा. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में मानवता शर्मसार
लखीसराय में मानवता शर्मसार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 6:06 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में कुत्ते का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. हैरानी तो तब हुई जब लखीसराय सदर अस्पताल में एक कुत्ता नवजात के शव को अपने जबड़े में लिए घूमता रहा. फिर उसे नोंच नोंचकर खाने लगा. जब लोगों ने कुत्ता को खदेड़ा तो उस नवजात के शव को सदर अस्पताल परिषर में लेकर इधर-उधर भागने लगा. जिससे शव का टुकड़ा इधर-उधर गिरता रहा.

काफी देर बाद शव को दफनायाः कुत्ते को ऐसा करता देख मौजूद लोगों का दिल दहल गया. कुत्ते ने नवजात के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. कई अंग गायब मिले, लेकिन सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई. जिस मां ने बच्चे को जन्म दिया उसका भी अता पता नहीं है. इस घटना के काफी देर के बाद अस्पताल कर्मी ने शव के टुकड़े को इकट्ठा कर दफनाने का काम किया.

परिजनों पर लगाया आरोप: इस संदर्भ में सदर अस्पताल लखीसराय में तैनात प्रबंधक नंद किशोर कुमार यादव ने बताया कि देर रात एक स्टिल बेबी पैदा हुई थी. आशंका जयाती जा रही है कि अंधेरा का फायदा उठाकर परिजनों ने इसे फेंका दिया होगा. इसलिए इस तरह की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद शव को दफन कराया जा रहा है.

क्या कहता है प्रबंधकः नंद किशोय यादव ने बताया कि आमतौर पर अगर मरा हुआ बच्चा पैदा होता है तो उसे परिजन अपने साथ ले जाते हैं और अपने अनुसार दफनाते हैं. कभी-कभी अस्पातल प्रबंधन की ओर से भी उसे दफन कर दिया जाता है. लेकिन यह कैसे हुए इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

"आमतौर पर परिजन नवजात के शव को अपने साथ ले जाते हैं. जिसे नहीं ले जाते उसे अस्पताल प्रबंधन की ओर से दफनाने का काम किया जाता है. आशंका जतायी जा रही है कि परिजन अंधेरे का फायदा उठाकर शव को फेंक कर चले गए हैं. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है." -नंद किशोय यादव, अस्पताल प्रबंधक

यह भी पढ़ेंः नालंदा में नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में कुत्ते का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. हैरानी तो तब हुई जब लखीसराय सदर अस्पताल में एक कुत्ता नवजात के शव को अपने जबड़े में लिए घूमता रहा. फिर उसे नोंच नोंचकर खाने लगा. जब लोगों ने कुत्ता को खदेड़ा तो उस नवजात के शव को सदर अस्पताल परिषर में लेकर इधर-उधर भागने लगा. जिससे शव का टुकड़ा इधर-उधर गिरता रहा.

काफी देर बाद शव को दफनायाः कुत्ते को ऐसा करता देख मौजूद लोगों का दिल दहल गया. कुत्ते ने नवजात के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. कई अंग गायब मिले, लेकिन सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई. जिस मां ने बच्चे को जन्म दिया उसका भी अता पता नहीं है. इस घटना के काफी देर के बाद अस्पताल कर्मी ने शव के टुकड़े को इकट्ठा कर दफनाने का काम किया.

परिजनों पर लगाया आरोप: इस संदर्भ में सदर अस्पताल लखीसराय में तैनात प्रबंधक नंद किशोर कुमार यादव ने बताया कि देर रात एक स्टिल बेबी पैदा हुई थी. आशंका जयाती जा रही है कि अंधेरा का फायदा उठाकर परिजनों ने इसे फेंका दिया होगा. इसलिए इस तरह की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद शव को दफन कराया जा रहा है.

क्या कहता है प्रबंधकः नंद किशोय यादव ने बताया कि आमतौर पर अगर मरा हुआ बच्चा पैदा होता है तो उसे परिजन अपने साथ ले जाते हैं और अपने अनुसार दफनाते हैं. कभी-कभी अस्पातल प्रबंधन की ओर से भी उसे दफन कर दिया जाता है. लेकिन यह कैसे हुए इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

"आमतौर पर परिजन नवजात के शव को अपने साथ ले जाते हैं. जिसे नहीं ले जाते उसे अस्पताल प्रबंधन की ओर से दफनाने का काम किया जाता है. आशंका जतायी जा रही है कि परिजन अंधेरे का फायदा उठाकर शव को फेंक कर चले गए हैं. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है." -नंद किशोय यादव, अस्पताल प्रबंधक

यह भी पढ़ेंः नालंदा में नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.