ETV Bharat / state

कुत्ते ने नोच ली थी बच्ची की आंख, BHU ट्रामा सेंटर में ढाई घंटे तक चली सर्जरी, चिकित्सकों ने दिया नया जीवन - Girl eyelid plastic surgery in BHU

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 12:39 PM IST

वाराणसी के BHU ट्रामा सेंटर में एक बच्ची के आंख की सर्जरी करीब ढाई घंटे तक चली. यह ऐसा पहला केस था जो डॉक्टर के पास आया था. डॉक्टरों ने अपनी सूझ बूझ से बच्ची का सफल ऑपरेशन किया. कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई दुर्लभ सर्जरी.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई दुर्लभ सर्जरी. (Etv Bharat reporter)

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सर्जरी के माध्यम से एक बच्ची की आंखों को दोबारा से देखने लायक बना दिया है. ऐसी सर्जरी विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में पहली बार की गई है. इससे पहले यहां कई सर्जरी हुईं हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ. यह सर्जरी कुत्ते के हमले के बाद आंख घायल होने के बाद की गई थी. दरअसल, कुत्ते के हमले में बच्ची की आंख की पलकें कटकर निकल गईं थीं. परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया था. उसकी दाई आंख बुरी तरह से घायल थी, जिसे IMS-BHU के नेत्र सर्जन डॉ. आरपी मौर्या की टीम ने सर्जरी से ठीक किया है.

बलिया की नगरा निवासी 8 साल की बच्ची घर में अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी. घटना तीन दिन पहले हुई है. कुत्ते ने बच्ची की दाईं आंख को बुरी तरह से नोच लिया था. इस हमले में बच्ची की दाईं आंख की पलकें कटकर लटक गई थी. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने उसे बलिया में प्राथमिक उपचार दिलाया. इसके बाद वह उसे बनारस बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले आए. यहां पर बच्ची का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों का कहना है, कि ट्रामा सेंटर में इस तरीके की आंख की सर्जरी पहली बार अस्पताल में की गई है.

इसे भी पढ़े-ब्रिटेन के साथ AI पर रिसर्च करेगा BHU, ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ होगी पार्टनरशिप, पढ़िए डिटेल - Britain BHU AI Research

ढाई घंटे तक चली बच्ची की आंख की सर्जरी: परिजन जब बच्ची को लेकर BHU ट्रामा सेंटर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने IMS-BHU के नेत्र सर्जन सर्जन डॉ. आरपी मौर्या को इसकी जानकारी दी. इस पूरे मामले में सर्जन डॉ. आरपी मौर्या ने बताया, कि ऑपरेशन थियेटर में ट्रामा सेंटर प्रभारी के निर्देशन वाली टीम के साथ ही अन्य स्टाफ का सहयोग लेकर बच्ची के पलक की प्लास्टिक सर्जरी की गई है. मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक यह सर्जरी चली. लेकिन, इसे सही कर लिया गया है. इस दौरान डॉ. गौरव, डॉ. प्रियंका, डॉ. आलोक सिंह आदि मौजूद थे.

ट्रामा सेंटर में की गई इस तरह की पहली सर्जरी: डॉ. आरपी मौर्या ने बताया, कि बच्ची की पलक पर करीब 30 टांके लगाए गए हैं. अब तक वह बीएचयू नेत्र विभाग में कुत्ते के काटने सहित अन्य जानवरों द्वारा आंख पर गंभीर चोट करने के मामलों में लगभग 40 से अधिक सर्जरी कर चुके हैं. पालतू कुत्ते के नोचने से आंख में चोट लगने की यह पहली घटना सामने आई है. इस तरह की सर्जरी पहली बार ट्रामा सेंटर में की गई है. उनका कहना है, कि कुत्ते आमतौर पर बच्चों के चेहरे और आंखों पर ही चोट पहुंचाते हैं. ऐसे में घर के पालतू कुत्तों से बच्चों को दूर रखना चाहिए. कुत्ते अगर घर में हैं तो बच्चों की ठीक से निगरानी करनी चाहिए.

यह भी पढ़े-IMS-BHU ने खारिज की कोवैक्सीन पर विवादित रिसर्च, शोध करने वाले डॉक्टरों ने माफी मांगी - COVAXIN RESEARCH CONTROVERSY

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सर्जरी के माध्यम से एक बच्ची की आंखों को दोबारा से देखने लायक बना दिया है. ऐसी सर्जरी विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में पहली बार की गई है. इससे पहले यहां कई सर्जरी हुईं हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ. यह सर्जरी कुत्ते के हमले के बाद आंख घायल होने के बाद की गई थी. दरअसल, कुत्ते के हमले में बच्ची की आंख की पलकें कटकर निकल गईं थीं. परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया था. उसकी दाई आंख बुरी तरह से घायल थी, जिसे IMS-BHU के नेत्र सर्जन डॉ. आरपी मौर्या की टीम ने सर्जरी से ठीक किया है.

बलिया की नगरा निवासी 8 साल की बच्ची घर में अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी. घटना तीन दिन पहले हुई है. कुत्ते ने बच्ची की दाईं आंख को बुरी तरह से नोच लिया था. इस हमले में बच्ची की दाईं आंख की पलकें कटकर लटक गई थी. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने उसे बलिया में प्राथमिक उपचार दिलाया. इसके बाद वह उसे बनारस बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले आए. यहां पर बच्ची का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों का कहना है, कि ट्रामा सेंटर में इस तरीके की आंख की सर्जरी पहली बार अस्पताल में की गई है.

इसे भी पढ़े-ब्रिटेन के साथ AI पर रिसर्च करेगा BHU, ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ होगी पार्टनरशिप, पढ़िए डिटेल - Britain BHU AI Research

ढाई घंटे तक चली बच्ची की आंख की सर्जरी: परिजन जब बच्ची को लेकर BHU ट्रामा सेंटर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने IMS-BHU के नेत्र सर्जन सर्जन डॉ. आरपी मौर्या को इसकी जानकारी दी. इस पूरे मामले में सर्जन डॉ. आरपी मौर्या ने बताया, कि ऑपरेशन थियेटर में ट्रामा सेंटर प्रभारी के निर्देशन वाली टीम के साथ ही अन्य स्टाफ का सहयोग लेकर बच्ची के पलक की प्लास्टिक सर्जरी की गई है. मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक यह सर्जरी चली. लेकिन, इसे सही कर लिया गया है. इस दौरान डॉ. गौरव, डॉ. प्रियंका, डॉ. आलोक सिंह आदि मौजूद थे.

ट्रामा सेंटर में की गई इस तरह की पहली सर्जरी: डॉ. आरपी मौर्या ने बताया, कि बच्ची की पलक पर करीब 30 टांके लगाए गए हैं. अब तक वह बीएचयू नेत्र विभाग में कुत्ते के काटने सहित अन्य जानवरों द्वारा आंख पर गंभीर चोट करने के मामलों में लगभग 40 से अधिक सर्जरी कर चुके हैं. पालतू कुत्ते के नोचने से आंख में चोट लगने की यह पहली घटना सामने आई है. इस तरह की सर्जरी पहली बार ट्रामा सेंटर में की गई है. उनका कहना है, कि कुत्ते आमतौर पर बच्चों के चेहरे और आंखों पर ही चोट पहुंचाते हैं. ऐसे में घर के पालतू कुत्तों से बच्चों को दूर रखना चाहिए. कुत्ते अगर घर में हैं तो बच्चों की ठीक से निगरानी करनी चाहिए.

यह भी पढ़े-IMS-BHU ने खारिज की कोवैक्सीन पर विवादित रिसर्च, शोध करने वाले डॉक्टरों ने माफी मांगी - COVAXIN RESEARCH CONTROVERSY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.