ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बाजार से घर लौट रही महिला पर कुत्ते ने किया हमला, घटना का वीडियो वायरल - Dog bites woman in Greater Noida - DOG BITES WOMAN IN GREATER NOIDA

ग्रेटर नोएडा में एक महिला अपने बच्चे के साथ बाजार जाते वक्त कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें महिला घायल हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

महिला को कुत्ते ने काटकर किया घायल
महिला को कुत्ते ने काटकर किया घायल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 8:25 PM IST

महिला पर कुत्ते ने किया हमला (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कुत्ते द्वारा एक महिला को काटने का मामला सामने आया है. जहां बच्चे के साथ जा रही महिला पर एक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया और महिला को काट लिया. इससे महिला घायल हो गई. हालांकि, राहत की बात है कि पास में एक स्थानीय ने महिला की मदद की और कुत्ते को मौके से भगा दिया, जिससे महिला के पैर हल्के जख्मी हुए हैं.

वहीं, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इलाके के लोगों में कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले से काफी रोष है. यह घटना सेक्टर बीटा दो के सी ब्लॉक 13 क्रॉस स्ट्रीट की है. जहां पर रविवार शाम को एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी.

तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने महिला पर हमला करते हुए महिला को काट लिया. इसमें महिला घायल हो गई और वह काफी डर गई थी. वहीं, बैठी एक महिला ने कुत्ते को भगाया और फिर महिला अपने घर जा पाई. इस घटना का पूरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार का वीडियो वायरल, यूजर ने ड्राइवर और मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में लगातार कुत्तों के द्वारा हमला करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसे सेक्टर के लोग परेशान हैं. वहीं, कुत्ते के काटने से घायल हुई सेक्टर बीटा वन निवासी कविता ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने बच्चों के साथ बाजार से वापस घर आ रही थी और तभी सड़क पर कुत्ते ने उसे काटते हुए घायल कर दिया इस दौरान वह काफी डर गई थी.

ये भी पढ़ें : Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो

महिला पर कुत्ते ने किया हमला (ETV BHARAT)

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में कुत्ते द्वारा एक महिला को काटने का मामला सामने आया है. जहां बच्चे के साथ जा रही महिला पर एक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया और महिला को काट लिया. इससे महिला घायल हो गई. हालांकि, राहत की बात है कि पास में एक स्थानीय ने महिला की मदद की और कुत्ते को मौके से भगा दिया, जिससे महिला के पैर हल्के जख्मी हुए हैं.

वहीं, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इलाके के लोगों में कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले से काफी रोष है. यह घटना सेक्टर बीटा दो के सी ब्लॉक 13 क्रॉस स्ट्रीट की है. जहां पर रविवार शाम को एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी.

तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने महिला पर हमला करते हुए महिला को काट लिया. इसमें महिला घायल हो गई और वह काफी डर गई थी. वहीं, बैठी एक महिला ने कुत्ते को भगाया और फिर महिला अपने घर जा पाई. इस घटना का पूरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगी कार का वीडियो वायरल, यूजर ने ड्राइवर और मालिक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में लगातार कुत्तों के द्वारा हमला करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसे सेक्टर के लोग परेशान हैं. वहीं, कुत्ते के काटने से घायल हुई सेक्टर बीटा वन निवासी कविता ने बताया कि रविवार शाम को वह अपने बच्चों के साथ बाजार से वापस घर आ रही थी और तभी सड़क पर कुत्ते ने उसे काटते हुए घायल कर दिया इस दौरान वह काफी डर गई थी.

ये भी पढ़ें : Watch Video : मादा हाथी बच्चे के साथ जीप की ओर दौड़ी, आगे क्या हुआ देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.