ETV Bharat / state

आईएमए के आह्वान पर नोएडा में डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी - Doctors on strike in Noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 17, 2024, 1:27 PM IST

Doctors on strike in Noida : दिल्ली से सटे नोएडा में भी डॉक्टरों की हड़ताल है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए OPD सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है.

आईएमए के आह्वान पर नोएडा में डॉक्टरों की हड़ताल
आईएमए के आह्वान पर नोएडा में डॉक्टरों की हड़ताल (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. कोलकाता के साथ साथ देश के शहर-शहर में घटना लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. नोएडा भी इससे अछूता नही है, इस घटना को लेकर आक्रोश साफ देखा जा रहा है. GIMS के डॉक्टर OPD को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर प्रदर्शन कर रहे है. पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर GIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विरोध जताया.

डॉक्टरों का कहना है कि मांग पूरी नही होने तक OPD बंद रहेगी. GIMS अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. डॉक्टरों ने सरकार से मांग कि है कि जघन्य घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिया जाए.वही नोएडा के जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी चालू की गई है. इसके साथ ही सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल किया गया है. और ओपीडी पूरी तरह से बंद की गई है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल का नोएडा में मिला जुला असर
कोलकाता में हुई घटना के बाद देखा जाए तो आज शनिवार को जहां हर तरफ डॉक्टर द्वारा हड़ताल की गई है और ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया गया है. वही नोएडा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर जहां पूरी तरह से हड़ताल डाक्टरों द्वारा की जा रही है.

वहीं कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर नोएडा में मरीज़ों को देखा जा रहा है. यह हाल नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का हाल है. वही ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 24 घंटे के लिए हड़ताल की बात कही है. वही नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करते हुए हड़ताल का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, दिल्ली, बंगाल, चेन्नई समेत पूरे देश में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन

जानिए, सीएमएस ने क्या कहा
अस्पतालों में ओपीडी बंद किए जाने के संबंध में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने कहा कि मरीजों की संख्या और उनकी समस्याओं को देखते हुए हम कोलकाता की घटना का विरोध जताएंगे, पर काली पट्टी बांधकर. हमारी हड़ताल से मरीज प्रभावित न हो इसे देखते हुए ओपीडी चालू की गई है.
ये भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कई इंटर्न और डॉक्टर शामिल, माता-पिता ने CBI को बताया

नई दिल्ली/नोएडा :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर देशभर प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. कोलकाता के साथ साथ देश के शहर-शहर में घटना लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. नोएडा भी इससे अछूता नही है, इस घटना को लेकर आक्रोश साफ देखा जा रहा है. GIMS के डॉक्टर OPD को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर प्रदर्शन कर रहे है. पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर GIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विरोध जताया.

डॉक्टरों का कहना है कि मांग पूरी नही होने तक OPD बंद रहेगी. GIMS अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी. डॉक्टरों ने सरकार से मांग कि है कि जघन्य घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देकर पीड़िता को न्याय दिया जाए.वही नोएडा के जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी चालू की गई है. इसके साथ ही सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल किया गया है. और ओपीडी पूरी तरह से बंद की गई है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल का नोएडा में मिला जुला असर
कोलकाता में हुई घटना के बाद देखा जाए तो आज शनिवार को जहां हर तरफ डॉक्टर द्वारा हड़ताल की गई है और ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया गया है. वही नोएडा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर जहां पूरी तरह से हड़ताल डाक्टरों द्वारा की जा रही है.

वहीं कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर नोएडा में मरीज़ों को देखा जा रहा है. यह हाल नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का हाल है. वही ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 24 घंटे के लिए हड़ताल की बात कही है. वही नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करते हुए हड़ताल का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस, दिल्ली, बंगाल, चेन्नई समेत पूरे देश में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन

जानिए, सीएमएस ने क्या कहा
अस्पतालों में ओपीडी बंद किए जाने के संबंध में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने कहा कि मरीजों की संख्या और उनकी समस्याओं को देखते हुए हम कोलकाता की घटना का विरोध जताएंगे, पर काली पट्टी बांधकर. हमारी हड़ताल से मरीज प्रभावित न हो इसे देखते हुए ओपीडी चालू की गई है.
ये भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कई इंटर्न और डॉक्टर शामिल, माता-पिता ने CBI को बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.