लखनऊ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और शाहीन एकेडमी की ओर से चिकित्सकों व नीट में कामयाब छात्रों को सम्मानित किया गया. ऐशबाग ईदगाह में आयोजित सम्मान समारोह में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चिकित्सक मानवता की बड़े पैमाने पर खिदमत अंजाम दे रहे हैं. जिस तरह कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों ने अपनी जान पर खेल कर कोरोना मरीजों का इलाज किया, वह अपने आप में बड़ा उदाहरण है.
कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी और काइंड हॉस्पिटल के निदेशक शारिक हबीब को शाहीन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कादिर और मौलाना खालिद रशीद ने सम्मानित किया. साथ ही नीट परीक्षा में शाहीन एकेडमी के उत्तीर्ण छात्रों शिफा शमीम, बुशरा शमीम, हबीबा तसनीम, वरीशा, अब्दुल्लाह नसीम, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सादिक शेख, अरबाज खान और मोहम्मद यूनुस को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ छात्रों को कुछ वक्त खुदा की याद में भी लगाना चाहिए. इससे जेहनी और दिली सुकून मिलेगा और छात्र सुकून के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. दारुल कुरान शाहीन लखनऊ के निदेशक मौलाना मुस्तफा नदवी, डॉ. मुईद अहमद, डॉ. अब्दुल वहीन ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. कार्यक्रम का संचालन आरिफा कुरैशी ने किया. डॉ. फैज वारसी ने अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम में डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी, कलाम खां, डॉ. मोहम्मद अजीज खां, ख्वाजा मिस्बाहुद्दीन, राशिद अली मीनाई, हाजी मुशर्रफ हुसैन, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना मोहम्मद सुफियान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्रों के माता-पिता उपस्थित रहे.