ETV Bharat / state

इस्लामिक सेंटर में नीट में सफल छात्रों और डाॅक्टरों का हुआ सम्मान, फरंगी महली ने कही ये बात... - Doctors honored in Lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:49 AM IST

इस्लामिक सेंटर में सोमवार को नीट में सफल छात्रों के साथ चिकित्सा क्षेत्र (Doctors honored in Lucknow) में अभूतपूर्वा योगदान करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने छात्रों की बधाई दी और चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया.

DOCTORS HONORED IN LUCKNOW
DOCTORS HONORED IN LUCKNOW (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और शाहीन एकेडमी की ओर से चिकित्सकों व नीट में कामयाब छात्रों को सम्मानित किया गया. ऐशबाग ईदगाह में आयोजित सम्मान समारोह में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चिकित्सक मानवता की बड़े पैमाने पर खिदमत अंजाम दे रहे हैं. जिस तरह कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों ने अपनी जान पर खेल कर कोरोना मरीजों का इलाज किया, वह अपने आप में बड़ा उदाहरण है.

इस्लामिक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व चिकित्सक.
इस्लामिक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व चिकित्सक. (Photo Credit-Etv Bharat)


कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी और काइंड हॉस्पिटल के निदेशक शारिक हबीब को शाहीन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कादिर और मौलाना खालिद रशीद ने सम्मानित किया. साथ ही नीट परीक्षा में शाहीन एकेडमी के उत्तीर्ण छात्रों शिफा शमीम, बुशरा शमीम, हबीबा तसनीम, वरीशा, अब्दुल्लाह नसीम, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सादिक शेख, अरबाज खान और मोहम्मद यूनुस को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ छात्रों को कुछ वक्त खुदा की याद में भी लगाना चाहिए. इससे जेहनी और दिली सुकून मिलेगा और छात्र सुकून के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. दारुल कुरान शाहीन लखनऊ के निदेशक मौलाना मुस्तफा नदवी, डॉ. मुईद अहमद, डॉ. अब्दुल वहीन ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. कार्यक्रम का संचालन आरिफा कुरैशी ने किया. डॉ. फैज वारसी ने अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम में डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी, कलाम खां, डॉ. मोहम्मद अजीज खां, ख्वाजा मिस्बाहुद्दीन, राशिद अली मीनाई, हाजी मुशर्रफ हुसैन, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना मोहम्मद सुफियान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्रों के माता-पिता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे: मरीज के जीवन को बदलते हैं और अनगिनत प्राण बचाते हैं चिकित्सक - National Doctors Day 2024

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे: 'धरती के ये भगवान' छुट्टी में भी करते मरीजों की सेवा, दवा के साथ उठाते पूरा खर्चा - NATIONAL DOCTORS DAY 2024

लखनऊ : डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और शाहीन एकेडमी की ओर से चिकित्सकों व नीट में कामयाब छात्रों को सम्मानित किया गया. ऐशबाग ईदगाह में आयोजित सम्मान समारोह में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चिकित्सक मानवता की बड़े पैमाने पर खिदमत अंजाम दे रहे हैं. जिस तरह कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों ने अपनी जान पर खेल कर कोरोना मरीजों का इलाज किया, वह अपने आप में बड़ा उदाहरण है.

इस्लामिक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व चिकित्सक.
इस्लामिक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व चिकित्सक. (Photo Credit-Etv Bharat)


कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी और काइंड हॉस्पिटल के निदेशक शारिक हबीब को शाहीन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कादिर और मौलाना खालिद रशीद ने सम्मानित किया. साथ ही नीट परीक्षा में शाहीन एकेडमी के उत्तीर्ण छात्रों शिफा शमीम, बुशरा शमीम, हबीबा तसनीम, वरीशा, अब्दुल्लाह नसीम, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सादिक शेख, अरबाज खान और मोहम्मद यूनुस को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ छात्रों को कुछ वक्त खुदा की याद में भी लगाना चाहिए. इससे जेहनी और दिली सुकून मिलेगा और छात्र सुकून के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. दारुल कुरान शाहीन लखनऊ के निदेशक मौलाना मुस्तफा नदवी, डॉ. मुईद अहमद, डॉ. अब्दुल वहीन ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. कार्यक्रम का संचालन आरिफा कुरैशी ने किया. डॉ. फैज वारसी ने अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम में डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी, कलाम खां, डॉ. मोहम्मद अजीज खां, ख्वाजा मिस्बाहुद्दीन, राशिद अली मीनाई, हाजी मुशर्रफ हुसैन, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना मोहम्मद सुफियान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्रों के माता-पिता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे: मरीज के जीवन को बदलते हैं और अनगिनत प्राण बचाते हैं चिकित्सक - National Doctors Day 2024

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे: 'धरती के ये भगवान' छुट्टी में भी करते मरीजों की सेवा, दवा के साथ उठाते पूरा खर्चा - NATIONAL DOCTORS DAY 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.