ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बंपर भर्ती, दूसरे मेडिकल डिपार्टमेंट में भी नौकरी - Doctor Recruitment In Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी कर ली जाएगी. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया है कि 10 दिनों के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी.

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 7:20 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करेगा. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. राज्य में जल्द ही रेगुलर डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ऐलान किया है कि 10 दिनों के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. इसके साथ ही पीएससी के माध्यम से रेगुलर डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से 500 पदो पर भर्ती होगी, निचले स्तर पर भी चिकित्सा विभाग में भर्ती होगी.

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी (ETV Bharat)

बंद ऑक्सीजन प्लांट पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान: डीकेएस अस्पताल में 2 साल से आक्सीजन प्लांट बंद होने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, "कोरोना के समय आक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. डीकेएस सहित कई अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कोराेना काल में लगाया गया था. कुछ कारणों से प्लांट चालू नहीं हो पाया. रिपेयर और मेंटनेंस के लिए वेंडर अनुबंध कर लिया है, टेंडर दिया गया है. जल्द ही प्लांट को चालू किया जाएगा.

10 दिन के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी, जबकि पीएससी के जरिए रेगुलर डॉक्टरों की भर्तियां होगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही चालू की जाएगी. इसके साथ ही अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी ठीक की जाएगी. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

दोषियों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई: इसके अलावा उरला में दो नवजात की मौत पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, "घटना की सूचना मिली है. तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक से दो घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी." ऐसे में साफ है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाएगा.

कोरिया जिला अस्पताल में रिश्वतखोर डॉक्टर, सीएस राजेंद्र बंसारिया निलंबित, पैर का ऑपरेशन करने मांगे 12 हजार - Korea District Hospital
मानसून में बढ़ा डायरिया का खतरा, इन उपायों को अपनाकर आप रह सकते हैं हेल्दी - diarrhea Patients increases in CG
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने किया कमाल, कम संसाधनों के बीच 2 साल में कर दिए 2000 सर्जरी - Korba Government Hospital

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करेगा. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. राज्य में जल्द ही रेगुलर डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ऐलान किया है कि 10 दिनों के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. इसके साथ ही पीएससी के माध्यम से रेगुलर डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से 500 पदो पर भर्ती होगी, निचले स्तर पर भी चिकित्सा विभाग में भर्ती होगी.

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी (ETV Bharat)

बंद ऑक्सीजन प्लांट पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान: डीकेएस अस्पताल में 2 साल से आक्सीजन प्लांट बंद होने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, "कोरोना के समय आक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. डीकेएस सहित कई अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कोराेना काल में लगाया गया था. कुछ कारणों से प्लांट चालू नहीं हो पाया. रिपेयर और मेंटनेंस के लिए वेंडर अनुबंध कर लिया है, टेंडर दिया गया है. जल्द ही प्लांट को चालू किया जाएगा.

10 दिन के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी, जबकि पीएससी के जरिए रेगुलर डॉक्टरों की भर्तियां होगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही चालू की जाएगी. इसके साथ ही अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी ठीक की जाएगी. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

दोषियों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई: इसके अलावा उरला में दो नवजात की मौत पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, "घटना की सूचना मिली है. तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक से दो घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई भी होगी." ऐसे में साफ है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाएगा.

कोरिया जिला अस्पताल में रिश्वतखोर डॉक्टर, सीएस राजेंद्र बंसारिया निलंबित, पैर का ऑपरेशन करने मांगे 12 हजार - Korea District Hospital
मानसून में बढ़ा डायरिया का खतरा, इन उपायों को अपनाकर आप रह सकते हैं हेल्दी - diarrhea Patients increases in CG
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने किया कमाल, कम संसाधनों के बीच 2 साल में कर दिए 2000 सर्जरी - Korba Government Hospital
Last Updated : Jul 4, 2024, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.