अंबाला: शनिवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान रैली में आए एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई. जिसको इलाज के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब डॉक्टर ने बेतुकी बात कह दी. जिसके बाद परिनजों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की.
डॉक्टर पर बुजुर्ग से बदसलूकी का आरोप: बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि सिविल अस्पताल के डॉक्टर अरविंद पांडेय ने बीमार बुजुर्ग को कहा कि पहले तो पैसे लेकर रैली में आते हैं और फिर मरने के लिए हमारे पास आ जाते हैं. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में आए एक व्यक्ति की किसी ने जेब काट ली. जिसके बाद बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया.
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग: बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि डॉक्टर अरविंद पांडेय ने उनके पिता को कहा कि पैसे लेकर रैली में आते हैं और फिर मरने के लिए उनके पास आ जाते हैं. इसके बाद बुजुर्ग के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके पिता के साथ अभद्रता की और उनकी मांग हैं कि इस तरह के डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
आरोपी डॉक्टर की छुट्टी: मामले की जानकारी मिलते ही पीएमओ संगीता सिंगला मौके पर पहुंची और अभद्रता करने वाले डॉक्टर को ड्यूटी से हटा दिया और वहां पर अन्य डॉक्टरों को तैनात किया गया. संगीता ने बताया कि उन्हें पूरी जानकारी मिली है कि डॉक्टर ने मरीज के साथ अभद्रता की है. इस मामले को लेकर डॉक्टर से जवाब मांगा जाएगा और उनको चेतावनी दी जाएगी. वहीं परिजन इस डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.