ETV Bharat / state

NIT में कुलसचिव पद पर डाॅ. आजाद ने ग्रहण किया पदभार, संकाय सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों से की ये अपील - Srinagar News

National Institute of Technology राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड को नया कुलसचिव मिल गया है. इस पद पर डॉ. हरि मौल आजाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. हरि मौल आजाद ने पदभार ग्रहण करने के दौरान संकाय सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्य में सहयोग करने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 7:22 AM IST

श्रीनगर: राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में पूर्णकालिक कुलसचिव पद पर डॉ. हरि मौल आजाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस उपलक्ष्य में एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी द्वारा डॉ. आजाद के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रोफसर अवस्थी ने डॉ. आजाद का स्वागत किया और संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारीयों, कर्मचारियों से उनका परिचय कराया.इस मौके पर डॉ. हरि मौल आजाद ने संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों से पारस्परिक सहयोग से काम करने की अपील की.

प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि डॉ. आजाद को लगभग 20 वर्षों से ज्यादा का कार्य अनुभव है और वे प्रशासनिक बारीकियों से बखूबी परिचित हैं. प्रोफेसर अवस्थी ने आशा व्यक्त की डॉं आजाद के अनुभव और और सकारात्मक दृष्टिकोण से संस्थान को लाभ मिलेगा और वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में अवश्य सफल होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड की पहली महिला ब्यूरोक्रेसी बॉस बनीं IAS राधा रतूड़ी, आदेश जारी, आज संभालेंगी पदभार

डॉ. आजाद वर्तमान में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात हैं और प्रशासनिक कार्यों में काफी दक्ष मानें जाते हैं. इसके पूर्व डॉ आजाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के ऋण वसूली शाखा में रजिस्ट्रार के रूप में अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं. गढ़वाल विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पूर्व डॉ. आजाद भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व पक्षी अनुसंधान संस्थान व सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं.
पढ़ें-गढ़वाल विवि में छात्रों ने काटा बवाल, कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, गलत नियम थोपने का लगाया आरोप

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद डॉ. आजाद नें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमबीए तथा भारतीय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर से एमबीएल की उपाधि प्राप्त की है. डॉ. आजाद ने संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों से पारस्परिक सहयोग और सामूहिक भावना के साथ काम करने की अपील की. साथ ही संशय की स्थिति होने पर फाइलों में अनावश्यक टिप्पणी लिखने के बजाय पहले परामर्श लेने का सुझाव दिया.

श्रीनगर: राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में पूर्णकालिक कुलसचिव पद पर डॉ. हरि मौल आजाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस उपलक्ष्य में एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी द्वारा डॉ. आजाद के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रोफसर अवस्थी ने डॉ. आजाद का स्वागत किया और संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारीयों, कर्मचारियों से उनका परिचय कराया.इस मौके पर डॉ. हरि मौल आजाद ने संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों से पारस्परिक सहयोग से काम करने की अपील की.

प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि डॉ. आजाद को लगभग 20 वर्षों से ज्यादा का कार्य अनुभव है और वे प्रशासनिक बारीकियों से बखूबी परिचित हैं. प्रोफेसर अवस्थी ने आशा व्यक्त की डॉं आजाद के अनुभव और और सकारात्मक दृष्टिकोण से संस्थान को लाभ मिलेगा और वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में अवश्य सफल होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड की पहली महिला ब्यूरोक्रेसी बॉस बनीं IAS राधा रतूड़ी, आदेश जारी, आज संभालेंगी पदभार

डॉ. आजाद वर्तमान में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात हैं और प्रशासनिक कार्यों में काफी दक्ष मानें जाते हैं. इसके पूर्व डॉ आजाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के ऋण वसूली शाखा में रजिस्ट्रार के रूप में अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं. गढ़वाल विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पूर्व डॉ. आजाद भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व पक्षी अनुसंधान संस्थान व सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं.
पढ़ें-गढ़वाल विवि में छात्रों ने काटा बवाल, कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, गलत नियम थोपने का लगाया आरोप

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद डॉ. आजाद नें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से एमबीए तथा भारतीय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बैंगलोर से एमबीएल की उपाधि प्राप्त की है. डॉ. आजाद ने संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों से पारस्परिक सहयोग और सामूहिक भावना के साथ काम करने की अपील की. साथ ही संशय की स्थिति होने पर फाइलों में अनावश्यक टिप्पणी लिखने के बजाय पहले परामर्श लेने का सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.