लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार डॉक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से महिला डाॅक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.
पुलिस के मुताबिक, आईआईएम रोड स्थित सहारा सिटी होम्स निवासी डॉक्टर दीक्षांविता केजीएमयू के दंत विभाग में कार्यरत थीं. वह सोमवार को मेडिकल कॉलेज के लिए अपनी स्कूटी से निकली थीं. कुछ ही दूरी पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दीक्षांविता ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया. सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार चिकित्सक को टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से चिकित्सक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि एक हृदयविदारक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा (प्रवेश सत्र-2019) डाॅ. दीक्षांविता आनंद की मृत्यु हो गई. आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं.