ETV Bharat / state

केजीएमयू जा रही डाॅक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत - Doctor going to medical college - DOCTOR GOING TO MEDICAL COLLEGE

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में एक ट्रक ने मेडिकल काॅलेज (medical college in Lucknow) जा रही एक डाॅक्टर को कुचल दिया. ट्रक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 10:10 PM IST

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार डॉक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से महिला डाॅक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.

पुलिस के मुताबिक, आईआईएम रोड स्थित सहारा सिटी होम्स निवासी डॉक्टर दीक्षांविता केजीएमयू के दंत विभाग में कार्यरत थीं. वह सोमवार को मेडिकल कॉलेज के लिए अपनी स्कूटी से निकली थीं. कुछ ही दूरी पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दीक्षांविता ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया. सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार चिकित्सक को टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से चिकित्सक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि एक हृदयविदारक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा (प्रवेश सत्र-2019) डाॅ. दीक्षांविता आनंद की मृत्यु हो गई. आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं.

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार डॉक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से महिला डाॅक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.

पुलिस के मुताबिक, आईआईएम रोड स्थित सहारा सिटी होम्स निवासी डॉक्टर दीक्षांविता केजीएमयू के दंत विभाग में कार्यरत थीं. वह सोमवार को मेडिकल कॉलेज के लिए अपनी स्कूटी से निकली थीं. कुछ ही दूरी पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दीक्षांविता ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया. सूचना पर मड़ियांव पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार चिकित्सक को टक्कर मार दी. ट्रक के नीचे आने से चिकित्सक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि एक हृदयविदारक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा (प्रवेश सत्र-2019) डाॅ. दीक्षांविता आनंद की मृत्यु हो गई. आईआईएम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं.

यह भी पढ़ें : एटा में छात्रा ने किया सुसाइड, नीट की कर रही थी तैयारी, सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से थी परेशान - Student Committed Suicide

यह भी पढ़ें : मुख्तार की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी - Received Threat After Mukhtar Death

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.