ETV Bharat / state

कुर्बानी के दौरान जानवर की वीडियो ना बनाएं, नमाज मस्जिद में ही अदा करें: गाजियाबाद शहर इमाम - EID ul ADHA 2024 - EID UL ADHA 2024

देशभर में कल बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. इस बीच गाजियाबाद के शहर इमाम ने शहर वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान जानवर की वीडियो ना बनाएं, नमाज मस्जिद और ईदगाह में ही अदा करें.

गाजियाबाद शहर इमाम
गाजियाबाद शहर इमाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल के आखिरी महीने ईद अल-आधा की 10वीं तारीख को बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है. बकरीद के त्योहार को लेकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रौनक देखने को मिल रही है.

बकरा ईद के त्योहार को लेकर गाजियाबाद की शहर इमाम मोहम्मद जमीर बैग कासमी ने शहर वासियों से खास अपील की है. जमीर बेग कासमी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईद उल आधा का त्योहार मनाने के दौरान हुकूमत द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ख्याल रखें. खुले में कहीं भी कुर्बानी नहीं करें. सड़कों पर गंदगी बिल्कुल नहीं फैलाएं. कुर्बानी के दौरान निकलने वाले चीजों को कट्टे आदि में रखकर निगम की गाड़ी में डालें.

ईद अल-आधा की नमाज मस्जिद और ईदगाह परिसर के अंदर ही अदा करेंगे. तमाम शहर वासियों से अपील है कि कुर्बानी के दौरान जानवर की वीडियो ना बनाएं और किसी भी तरह की वीडियो को सोशल मीडिया आदि पर प्रसारित न करें. त्योहार मनाने के दौरान पहले वतन की भावनाओं का विशेष ख्याल रखें.

महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को शहर में उन स्थानों पर साफ सफाई के निर्देश दिए है जहाँ मस्जिद एवं ईदगाह हैं. महापौर ने निर्देश दिए है कि शहर के जिस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी है वहाँ के पार्षद एवं समाज के वरिष्ठजनों से सम्पर्क साधा जाए और उनके बताए अनुसार भी वार्डो में कार्य कराया जाए. बता दें, उत्तर प्रदेश में बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को गोवंश का वध रोकने के लिए अलर्ट किय़ा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, साल के आखिरी महीने ईद अल-आधा की 10वीं तारीख को बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है. बकरीद के त्योहार को लेकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रौनक देखने को मिल रही है.

बकरा ईद के त्योहार को लेकर गाजियाबाद की शहर इमाम मोहम्मद जमीर बैग कासमी ने शहर वासियों से खास अपील की है. जमीर बेग कासमी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईद उल आधा का त्योहार मनाने के दौरान हुकूमत द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ख्याल रखें. खुले में कहीं भी कुर्बानी नहीं करें. सड़कों पर गंदगी बिल्कुल नहीं फैलाएं. कुर्बानी के दौरान निकलने वाले चीजों को कट्टे आदि में रखकर निगम की गाड़ी में डालें.

ईद अल-आधा की नमाज मस्जिद और ईदगाह परिसर के अंदर ही अदा करेंगे. तमाम शहर वासियों से अपील है कि कुर्बानी के दौरान जानवर की वीडियो ना बनाएं और किसी भी तरह की वीडियो को सोशल मीडिया आदि पर प्रसारित न करें. त्योहार मनाने के दौरान पहले वतन की भावनाओं का विशेष ख्याल रखें.

महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को शहर में उन स्थानों पर साफ सफाई के निर्देश दिए है जहाँ मस्जिद एवं ईदगाह हैं. महापौर ने निर्देश दिए है कि शहर के जिस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी है वहाँ के पार्षद एवं समाज के वरिष्ठजनों से सम्पर्क साधा जाए और उनके बताए अनुसार भी वार्डो में कार्य कराया जाए. बता दें, उत्तर प्रदेश में बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को गोवंश का वध रोकने के लिए अलर्ट किय़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.