ETV Bharat / state

गणपति बप्पा को करना हो प्रसन्न तो करें बुधवार व्रत, इस दिन गलती से भी ना खाएं ये चीजें - fasting on Wednesday - FASTING ON WEDNESDAY

अगर आप भी गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं, आपका भी काम बनते-बनते बिगड़ रहा है, तो ऐसे में आप भी बुधवार का व्रत करके गणेश जी की कृपा पा सकते हैं.

Wednesday fast
बुधवार व्रत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 5:55 AM IST

बुधवार को गणपति को लगाएं खास भोग

रायपुर: बुधवार का शुभ दिन भगवान गणेश को समर्पित है. लंबोदर महाराज प्रथम पूज्य और शंकर जी का रूप भी माने जाते हैं. भगवान गणेश बुद्धि, वाणी के देवता माने जाते हैं. भगवान गणेश को हरा रंग काफी प्रिय है. गणपति की खास कृपा पाने के लिए बुधवार को व्रत करना बेहद फलदायी होता है. बुधवार के व्रत के दिन कई खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने पंडित विनित शर्मा से बातचीत की.

बुधवार व्रत में क्या खाएं: पंडित विनित शर्मा ने बताया कि बुधवार के दिन सभी तरह की साग सब्जियां और कंदमूल को खाने का दिन माना गया है. इस दिन चौलाई, पालक, मूली भाजी सहित सभी हरे रंग की साग सब्जियों को ग्रहण करना चाहिए. हरे रंग पर शाकंभरी माता की भी विशेष कृपा रहती है. इस दिन सूखे मेवे में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर, मुनक्का, खजूर आदि को संतुलित मात्रा में मिलाकर ग्रहण करना चाहिए. इसके साथ ही धनिया जैसे औषधि में सब्जियों का भी सेवन रोटी में मिलाकर भरपूर मात्रा में करना चाहिए. इस दिन सभी तरह के नैवेद्य मिष्ठान सेवन करने का भी विधान है. भगवान गणेश को सभी तरह की मिठाइयां बहुत प्रिय मानी गई है. हालांकि मगज, बेसन और मोदक के लड्डू गणपति को अति प्रिय है. इन चीजों को भगवान को भोग लगाकर सच्चे मन से ग्रहण करना चाहिए."

बुधवार व्रत के दिन क्या ना खाएं: बुधवार के दिन काले अंगूर, काले उड़द, तुअर दाल का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन हरे मूंग की दाल का भोजन में उपयोग करना चाहिए.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

संकष्टी चतुर्थी व्रत से दूर हो सकते हैं सारे कष्ट, जानिए व्रत और पूजन विधि
विनायक चतुर्थी पर इस खास विधि से करें गणपति की पूजा, होगी हर मनोकामना पूरी
संकष्टी चतुर्थी आज या कल, दूर करें कन्फ्यूजन, जानिए शुभ मुहूर्त - Sankashti Chaturthi 2024

बुधवार को गणपति को लगाएं खास भोग

रायपुर: बुधवार का शुभ दिन भगवान गणेश को समर्पित है. लंबोदर महाराज प्रथम पूज्य और शंकर जी का रूप भी माने जाते हैं. भगवान गणेश बुद्धि, वाणी के देवता माने जाते हैं. भगवान गणेश को हरा रंग काफी प्रिय है. गणपति की खास कृपा पाने के लिए बुधवार को व्रत करना बेहद फलदायी होता है. बुधवार के व्रत के दिन कई खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने पंडित विनित शर्मा से बातचीत की.

बुधवार व्रत में क्या खाएं: पंडित विनित शर्मा ने बताया कि बुधवार के दिन सभी तरह की साग सब्जियां और कंदमूल को खाने का दिन माना गया है. इस दिन चौलाई, पालक, मूली भाजी सहित सभी हरे रंग की साग सब्जियों को ग्रहण करना चाहिए. हरे रंग पर शाकंभरी माता की भी विशेष कृपा रहती है. इस दिन सूखे मेवे में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर, मुनक्का, खजूर आदि को संतुलित मात्रा में मिलाकर ग्रहण करना चाहिए. इसके साथ ही धनिया जैसे औषधि में सब्जियों का भी सेवन रोटी में मिलाकर भरपूर मात्रा में करना चाहिए. इस दिन सभी तरह के नैवेद्य मिष्ठान सेवन करने का भी विधान है. भगवान गणेश को सभी तरह की मिठाइयां बहुत प्रिय मानी गई है. हालांकि मगज, बेसन और मोदक के लड्डू गणपति को अति प्रिय है. इन चीजों को भगवान को भोग लगाकर सच्चे मन से ग्रहण करना चाहिए."

बुधवार व्रत के दिन क्या ना खाएं: बुधवार के दिन काले अंगूर, काले उड़द, तुअर दाल का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन हरे मूंग की दाल का भोजन में उपयोग करना चाहिए.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

संकष्टी चतुर्थी व्रत से दूर हो सकते हैं सारे कष्ट, जानिए व्रत और पूजन विधि
विनायक चतुर्थी पर इस खास विधि से करें गणपति की पूजा, होगी हर मनोकामना पूरी
संकष्टी चतुर्थी आज या कल, दूर करें कन्फ्यूजन, जानिए शुभ मुहूर्त - Sankashti Chaturthi 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.