रुद्रपुर: एक साल पहले नाले में मिले अज्ञात शव का डीएनए मिलान उसकी मां के साथ होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. एक साल पूर्व पत्नी और बेटे ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया था. लेकिन मां ने बेटे को शव को पहचान लिया था, लेकिन शव को नहीं लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कर लावारिश में अंतिम संस्कार कर दिया था. हालांकि पुलिस अभी मृतक के बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
एक साल पूर्व नाले में मिले अज्ञात शव की पहचान आखिरकार डीएनए सैंपल से हो गई है. मृतक का डीएनए सैंपल उसकी मां से मिल गया है. एक साल पूर्व पत्नी और बेटे ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया था. लेकिन मां ने बेटे का शव पहचान लिया था. जिसके बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव का अज्ञात में पीएम कर दाह संस्कार कर दिया था. साथ ही मृतक का डीएनए और बिसरा सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद कोर्ट आदेश के बाद उसकी मां का डीएनए सैंपल लेकर मिलान किया गया तो मृतक उसका बेटा ही निकला. अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. हालांकि बिसरे की रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार कर रही है.
पुलिस के मुताबिक एक अप्रैल 2023 को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर और संजय नगर के बीच बहने वाले नाले में एक शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त के लिए ठाकुरनगर की एक महिला और उसके बेटे को बुलाया गया. लेकिन उन्होंने शव को पहचानने से इनकार कर दिया. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद शक्तिफार्म निवासी उसकी मां भाग्यो देवी ने शव की पहचान अपने बेटे वासुदेव राय निवासी ठाकुरनगर के रूप में की थी. लेकिन बाद में उसके द्वारा भी शव को लेने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव का दाह संस्कार कर दिया था. अब पुलिस एक बार फिर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मानवता शर्मसार, नाले में मिला महिला और तीन माह के शिशु का शव, लाश देख पुलिस भी हैरान