ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जिला प्रशासन की बैठक, साथ आये सामाजिक और धार्मिक संगठन, वेरिफिकेशन कैंपेन का दिया सुझाव - अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क

Haldwani violence, Verification campaign in Haldwani हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पिछले दिनों हुई बनभूलपुरा हिंसा के बाद शहर के हालात सामान्य करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. साथ ही जिला प्रशासन को अपने-अपने स्तर से सुझाव भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:39 PM IST

हल्द्वानी: नगर निगम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, प्रशासनिक अधिकारी, शहर के सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसी बीच गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन से सहयोग करने की बात कही और हल्द्वानी में दोबारा इस तरह की घटना ना हो उसके लिए सत्यापन अभियान सहित अन्य कई सुझाव दिए.

जिला प्रशासन ने भाईचारा बनाए रखने का किया आग्रह: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान, जो हिंसा हुई उस पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब प्राथमिकता हल्द्वानी शहर के जन सामान्य को बेहतर माहौल देने की है. लिहाजा लोगों से अपील की जा रही है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बनभूलपुरा क्षेत्र की सफाई करने के निर्देश दिए. जिस पर नगर निगम के कर्मचारियों ने भी हामी भरी है.

8 फरवरी को हुई थी हल्द्वानी हिंसा: बता दें कि हल्द्वानी में सरकारी संपत्ति को छुड़ाने और अवैध निर्माण को हटाने के लिए 8 फरवरी को प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा इलाके में पहुंचा था. टीम को देख स्थानीय लोग भड़क गए, लेकिन मामला तब और बिगड़ गया. जब अवैध स्थल को खाली करना शुरू किया गया. देखते ही देखते उपद्रवियों ने आगजनी शुरू कर दी थी और कई वाहनों को फूंक दिया गया था. हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आज भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की टीम अब्दुल मलिक के घर पहुंची. जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: नगर निगम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, प्रशासनिक अधिकारी, शहर के सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसी बीच गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन से सहयोग करने की बात कही और हल्द्वानी में दोबारा इस तरह की घटना ना हो उसके लिए सत्यापन अभियान सहित अन्य कई सुझाव दिए.

जिला प्रशासन ने भाईचारा बनाए रखने का किया आग्रह: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान, जो हिंसा हुई उस पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब प्राथमिकता हल्द्वानी शहर के जन सामान्य को बेहतर माहौल देने की है. लिहाजा लोगों से अपील की जा रही है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बनभूलपुरा क्षेत्र की सफाई करने के निर्देश दिए. जिस पर नगर निगम के कर्मचारियों ने भी हामी भरी है.

8 फरवरी को हुई थी हल्द्वानी हिंसा: बता दें कि हल्द्वानी में सरकारी संपत्ति को छुड़ाने और अवैध निर्माण को हटाने के लिए 8 फरवरी को प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा इलाके में पहुंचा था. टीम को देख स्थानीय लोग भड़क गए, लेकिन मामला तब और बिगड़ गया. जब अवैध स्थल को खाली करना शुरू किया गया. देखते ही देखते उपद्रवियों ने आगजनी शुरू कर दी थी और कई वाहनों को फूंक दिया गया था. हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आज भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की टीम अब्दुल मलिक के घर पहुंची. जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.