मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के शिक्षा विभाग की कारगुजारियां एक बार फिर चर्चा में है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा विभाग के डीईओ कार्यालय की अनियमितताओं की जांच करने जिलाधिकारी सौरव जोरवाल पहुंचे. लेकिन डीएम उस समय डीईओ कार्यालय के कार्यशैली से गुस्से से लाल हो गए. दरअसल डीएम को अपडेट फाइल दिखाने में कर्मी असफल रहे.
डीईओ कार्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम: दरअसल उन्होंने डीईओ कार्यालय के कार्यो का लेखा जोखा का डाटा मांगा तो कार्यालय कर्मी एक भी अपडेट फाइल नहीं पेश कर सके. कार्यालय के फाइलों का निरीक्षण किए बिना लौट रहे डीएम ने बताया कि कार्यों के लेखा जोखा का फाइल अपडेट नहीं था.
"मैंने सभी फाइल लेकर अपने चैम्बर में बुलाया है.शिक्षा विभाग का नया बिल्डिंग बन रहा है.उसका भी निरीक्षण किया है और कार्य एजेंसी को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.पूर्व के डीईओ के समय में हुई डेस्क बेंच की खरीद की खरीद की जांच भी कराई जा रही है."-सौरभ जोरवाल,डीएम
गुस्से से लाल हुए सौरभ जोरवाल: दरअसल,डीएम सौरभ जोरवाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीईओ कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों से संबंधित डाटा और फाइल मांगी, लेकिन एक भी अपडेट डाटा और फाइल डीएम को उपलब्ध नहीं कराया जा सका. डीईओ समेत कर्मियों ने नेटवर्क खराबी का हवाला देकर डाटा अपडेट नहीं होने की बात कही. इस कारण डीएम खफा हो गए और सभी फाइल व डाटा को अपडेट करके चैम्बर में आने का सख्त निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें -Motihari News: गंंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में घुसा पानी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव से पहुंचे DM और SP