देहरादून: टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र को लेकर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग का टिहरी जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने टूटे हुए संपर्क मार्ग की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की है. साथ ही बताया कि निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ईटीवी भारत की खबर का असर: 26 अगस्त को ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून से सटे टिहरी जिले के लोअर सकलाना और तौला काटल पंचायत क्षेत्र में आने वाले दुबड़ा- रगड़गांव मोटर मार्ग की ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी. हमने दिखाया था कि संपर्क मार्ग की दुर्दशा के चलते कैसे एक बड़ा क्षेत्र मुख्य धारा से कट गया था. वहीं इस क्षेत्र में सोंदना गांव में लगी ट्रॉली पर रिस्क लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे जोखिम के साथ नदी पार कर रहे थे. इस खबर के पब्लिश होते ही जिलाधिकारी टिहरी ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया. साथ ही टिहरी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ईटीवी भारत संवाददाता से इस संबध में बातचीत करते हुए उनके द्वारा की जा रहा कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने की जांच टीम गठित: जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गए जानकारी के अनुसार PMGSY (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के अंतर्गत दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग कुल लंबाई 16 किमी है. ये टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के दुबड़ा, तौलिया काटल, सौंदणा और रगड़गांव आदि क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ता है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह दिखाया गया था कि दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग के किमी 8.55 पर जो कि चिफल्टी नदी पर पड़ता है, वहां पर प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है.
धरातल पर नदी पार करने में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताया है कि चिफल्टी नदी का स्पान बढ़ने की वजह से पुल निर्माण में देरी हो रही है. इसके तुरंत निर्माण के लिए राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की एक संयुक्त जांच टीम गठित की गई है.
नदी पार करने के लिए लगाए जा रहे हैं ह्यूम पाइप: जिलाधिकारी ने टीम को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने और निरीक्षण के उपरांत पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य शुरू कर जल्द से जल्द सड़क को सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण पूरा होने तक ग्रामीणों की आवाजाही की सुविधा के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करते हुए ह्यूम पाइप और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं.
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी थत्यूड़ लोकेश सारस्वत ने बताया कि रगड़गांव में विधायक निधि और मनरेगा से स्थाई पुलिया बनाई गई है, जिससे आवाजाही हो रही है. सौंदणा में हमारे द्वारा की गई ट्रॉली की रिपोर्टिंग पर भी संज्ञान लिया गया और डीएम के निर्देश पर रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया है. डीएम टिहरी ने बताया कि 15 से 20 दिन के भीतर क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या को पूरी तरह से दूर करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: