ETV Bharat / state

टिहरी में बिना पुल के जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा का डीएम ने लिया संज्ञान, वैकल्पिक व्यवस्था बनाई, जांच बिठाई - Travel by trolley in Tehri - TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI

Problem in crossing the river by trolley in Tehri 26 अगस्त को हमने राजधानी देहरादून के करीब टिहरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जमीनी हकीकत दिखाई थी. हमने दिखाया था कि नदी पर पुल नहीं होने से लोगों का आवागमन दूभर हो गया है. साथ ही कैसे बच्चे उफनती नदी के ऊपर जर्जर ट्रॉली से जान जोखिम में डालकर पढ़ने जा रहे हैं. टिहरी के डीएम तक ये खबर पहुंची तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया है.

Problem in crossing the river by trolley
टिहरी में खबर का असर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 1:33 PM IST

ईटीवी भारत की खबर का असर (Video- ETV Bharat)

देहरादून: टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र को लेकर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग का टिहरी जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने टूटे हुए संपर्क मार्ग की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की है. साथ ही बताया कि निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
पुल के लिए तरसते टिहरी जिले के लोअर सकलाना के लोग (Photo- ETV Bharat)

ईटीवी भारत की खबर का असर: 26 अगस्त को ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून से सटे टिहरी जिले के लोअर सकलाना और तौला काटल पंचायत क्षेत्र में आने वाले दुबड़ा- रगड़गांव मोटर मार्ग की ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी. हमने दिखाया था कि संपर्क मार्ग की दुर्दशा के चलते कैसे एक बड़ा क्षेत्र मुख्य धारा से कट गया था. वहीं इस क्षेत्र में सोंदना गांव में लगी ट्रॉली पर रिस्क लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे जोखिम के साथ नदी पार कर रहे थे. इस खबर के पब्लिश होते ही जिलाधिकारी टिहरी ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया. साथ ही टिहरी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ईटीवी भारत संवाददाता से इस संबध में बातचीत करते हुए उनके द्वारा की जा रहा कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
बरसात में बिना पुल के लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है (Photo- ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने की जांच टीम गठित: जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गए जानकारी के अनुसार PMGSY (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के अंतर्गत दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग कुल लंबाई 16 किमी है. ये टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के दुबड़ा, तौलिया काटल, सौंदणा और रगड़गांव आदि क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ता है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह दिखाया गया था कि दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग के किमी 8.55 पर जो कि चिफल्टी नदी पर पड़ता है, वहां पर प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
छात्राएं और स्थानीय लोग ट्रॉली से यात्रा कर रहे हैं (Photo- ETV Bharat)

धरातल पर नदी पार करने में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताया है कि चिफल्टी नदी का स्पान बढ़ने की वजह से पुल निर्माण में देरी हो रही है. इसके तुरंत निर्माण के लिए राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की एक संयुक्त जांच टीम गठित की गई है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या दिखाई थी (Photo- ETV Bharat)

नदी पार करने के लिए लगाए जा रहे हैं ह्यूम पाइप: जिलाधिकारी ने टीम को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने और निरीक्षण के उपरांत पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य शुरू कर जल्द से जल्द सड़क को सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण पूरा होने तक ग्रामीणों की आवाजाही की सुविधा के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करते हुए ह्यूम पाइप और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
अब समस्या वाली जगह पर पुल निर्माण शुरू हो रहा है (Photo- ETV Bharat)

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी थत्यूड़ लोकेश सारस्वत ने बताया कि रगड़गांव में विधायक निधि और मनरेगा से स्थाई पुलिया बनाई गई है, जिससे आवाजाही हो रही है. सौंदणा में हमारे द्वारा की गई ट्रॉली की रिपोर्टिंग पर भी संज्ञान लिया गया और डीएम के निर्देश पर रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया है. डीएम टिहरी ने बताया कि 15 से 20 दिन के भीतर क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या को पूरी तरह से दूर करने की कोशिश की जा रही है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
इलाके में सड़कें भी खस्ताहाल हैं (Photo- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ईटीवी भारत की खबर का असर (Video- ETV Bharat)

देहरादून: टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र को लेकर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग का टिहरी जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने टूटे हुए संपर्क मार्ग की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की है. साथ ही बताया कि निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
पुल के लिए तरसते टिहरी जिले के लोअर सकलाना के लोग (Photo- ETV Bharat)

ईटीवी भारत की खबर का असर: 26 अगस्त को ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून से सटे टिहरी जिले के लोअर सकलाना और तौला काटल पंचायत क्षेत्र में आने वाले दुबड़ा- रगड़गांव मोटर मार्ग की ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी. हमने दिखाया था कि संपर्क मार्ग की दुर्दशा के चलते कैसे एक बड़ा क्षेत्र मुख्य धारा से कट गया था. वहीं इस क्षेत्र में सोंदना गांव में लगी ट्रॉली पर रिस्क लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे जोखिम के साथ नदी पार कर रहे थे. इस खबर के पब्लिश होते ही जिलाधिकारी टिहरी ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया. साथ ही टिहरी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ईटीवी भारत संवाददाता से इस संबध में बातचीत करते हुए उनके द्वारा की जा रहा कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
बरसात में बिना पुल के लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है (Photo- ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने की जांच टीम गठित: जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गए जानकारी के अनुसार PMGSY (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के अंतर्गत दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग कुल लंबाई 16 किमी है. ये टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के दुबड़ा, तौलिया काटल, सौंदणा और रगड़गांव आदि क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ता है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह दिखाया गया था कि दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग के किमी 8.55 पर जो कि चिफल्टी नदी पर पड़ता है, वहां पर प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
छात्राएं और स्थानीय लोग ट्रॉली से यात्रा कर रहे हैं (Photo- ETV Bharat)

धरातल पर नदी पार करने में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताया है कि चिफल्टी नदी का स्पान बढ़ने की वजह से पुल निर्माण में देरी हो रही है. इसके तुरंत निर्माण के लिए राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की एक संयुक्त जांच टीम गठित की गई है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या दिखाई थी (Photo- ETV Bharat)

नदी पार करने के लिए लगाए जा रहे हैं ह्यूम पाइप: जिलाधिकारी ने टीम को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने और निरीक्षण के उपरांत पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य शुरू कर जल्द से जल्द सड़क को सुचारू करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण पूरा होने तक ग्रामीणों की आवाजाही की सुविधा के लिए वेकल्पिक व्यवस्था करते हुए ह्यूम पाइप और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
अब समस्या वाली जगह पर पुल निर्माण शुरू हो रहा है (Photo- ETV Bharat)

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी थत्यूड़ लोकेश सारस्वत ने बताया कि रगड़गांव में विधायक निधि और मनरेगा से स्थाई पुलिया बनाई गई है, जिससे आवाजाही हो रही है. सौंदणा में हमारे द्वारा की गई ट्रॉली की रिपोर्टिंग पर भी संज्ञान लिया गया और डीएम के निर्देश पर रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया है. डीएम टिहरी ने बताया कि 15 से 20 दिन के भीतर क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या को पूरी तरह से दूर करने की कोशिश की जा रही है.

TRAVEL BY TROLLEY IN TEHRI
इलाके में सड़कें भी खस्ताहाल हैं (Photo- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 31, 2024, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.