ETV Bharat / state

सीमांत गांव माणा और नीति में मास्टर प्लान के तहत होगा पर्यटन स्थलों का विकास, डीएम ने दिए निर्देश - Review meeting held in Chamoli - REVIEW MEETING HELD IN CHAMOLI

Review meeting held in Chamoli सीमांत गांव माणा और नीति में मास्टर प्लान के तहत पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा. इस संबंध में आईएनआई डिजाइन कंपनी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये जानकारी डीएम हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक के दौरान दी.

Review meeting held in Chamoli
डीएम हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक की (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 8:36 PM IST

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज आईएनआई डिजाइन कंपनी की ओर से मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की है. बैठक में बताया गया कि सीमांत गांव माणा और नीति में धार्मिक और पर्यटक स्थलों के विकास हेतु मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जाएंगे. इसके लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.

सतत पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत माणा में केशव प्रयाग, माता मूर्ति मंदिर, व्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल, माणा हॉट बाजार, पांडव चौक, आईटीबीपी में सरहद गाथा और घस्तौली सहित 14 स्थानों को बार्डर टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा, जबकि नीती, मलारी और टिम्मरसैंण महादेव मंदिर को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना तैयार की गई है.

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि नीति और माणा गांव में बार्डर टूरिज्म के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन से पहले आर्मी, आईटीबीपी, हितधारकों और स्थानीय लोगों को प्रस्तावित कार्यों की पूरी जानकारी दी जाए, ताकि बेहतर तालमेल के साथ काम पूरे किए जा सके. डीएम ने निर्देश दिए कि आईएनआई के साथ मिलकर प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए सरकारी एवं निजी भूमि का अच्छी तरह से सर्वेक्षण कराया जाए और जिस भूमि पर विकास कार्य प्रस्तावित किए गए है, वहां पर कोई अन्य निर्माण न किया जाए. इसके अलावा निजी भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और आईएनआई डिजाइन कंपनी से समन्वय करते हुए इंटीग्रेटेड एप्रोच के साथ परियोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए.

आईएनआई डिजाइन के कंसलटेंट धर्मेश गंगाडी ने बताया कि माणा गांव में केशव प्रयाग, माता मूर्ति कैंपस विकास के साथ गणेश और व्यास गुफा को मूल स्वरूप दिया जाएगा. माणा गांव में हाट बाजार, पांडव चौक और आईटीबीपी के कैंपस में परेड ग्राउंड, पार्किंग और सरहद गाथा के तहत म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बार्डर टूरिज्म के तहत घस्तौली में हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग सहित विभिन्न पर्यटन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. वहीं, नीती गांव में टिम्मरसैंण महादेव मंदिर तक जाने वाले एक किलोमीटर ट्रैक पर लकडी की रेलिंग, ट्रैक पर बेस कैंप, शिव उद्यान, पार्किंग के साथ नीती में कम्युनिटी हॉल, मलारी में विलेज चौक का निर्माण हेतु डिजाइन तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज आईएनआई डिजाइन कंपनी की ओर से मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की है. बैठक में बताया गया कि सीमांत गांव माणा और नीति में धार्मिक और पर्यटक स्थलों के विकास हेतु मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जाएंगे. इसके लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.

सतत पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत माणा में केशव प्रयाग, माता मूर्ति मंदिर, व्यास गुफा, गणेश गुफा, भीम पुल, माणा हॉट बाजार, पांडव चौक, आईटीबीपी में सरहद गाथा और घस्तौली सहित 14 स्थानों को बार्डर टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा, जबकि नीती, मलारी और टिम्मरसैंण महादेव मंदिर को भी मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की योजना तैयार की गई है.

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि नीति और माणा गांव में बार्डर टूरिज्म के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन से पहले आर्मी, आईटीबीपी, हितधारकों और स्थानीय लोगों को प्रस्तावित कार्यों की पूरी जानकारी दी जाए, ताकि बेहतर तालमेल के साथ काम पूरे किए जा सके. डीएम ने निर्देश दिए कि आईएनआई के साथ मिलकर प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए सरकारी एवं निजी भूमि का अच्छी तरह से सर्वेक्षण कराया जाए और जिस भूमि पर विकास कार्य प्रस्तावित किए गए है, वहां पर कोई अन्य निर्माण न किया जाए. इसके अलावा निजी भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और आईएनआई डिजाइन कंपनी से समन्वय करते हुए इंटीग्रेटेड एप्रोच के साथ परियोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए.

आईएनआई डिजाइन के कंसलटेंट धर्मेश गंगाडी ने बताया कि माणा गांव में केशव प्रयाग, माता मूर्ति कैंपस विकास के साथ गणेश और व्यास गुफा को मूल स्वरूप दिया जाएगा. माणा गांव में हाट बाजार, पांडव चौक और आईटीबीपी के कैंपस में परेड ग्राउंड, पार्किंग और सरहद गाथा के तहत म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बार्डर टूरिज्म के तहत घस्तौली में हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग सहित विभिन्न पर्यटन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. वहीं, नीती गांव में टिम्मरसैंण महादेव मंदिर तक जाने वाले एक किलोमीटर ट्रैक पर लकडी की रेलिंग, ट्रैक पर बेस कैंप, शिव उद्यान, पार्किंग के साथ नीती में कम्युनिटी हॉल, मलारी में विलेज चौक का निर्माण हेतु डिजाइन तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.