ETV Bharat / state

पौड़ी के यमकेश्वर में डीएम ने लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्या, मौके पर किया निस्तारण - DM Ashish Chauhan Night Chaupal - DM ASHISH CHAUHAN NIGHT CHAUPAL

DM Ashish Chauhan Night Chaupal पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र के कठुड़बाड़ा गांव में डीएम आशीष चौहान ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया. इस ग्रामीण डीएम के अपने नजदीक पाकर काफी उत्सुक नजर आए. डीएम ने लोगों की समस्या सुनते हुए मौके पर निस्तारण किया.

DM Ashish Chauhan Night Chaupal
पौड़ी के यमकेश्वर में डीएम ने लगाई रात्रि चौपाल (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 12:42 PM IST

पौड़ीः डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा की तहसील जाखणीखाल में स्थित कठुड़बड़ा गांव में रात्रि चौपाल लगाई. डीएम आशीष ने लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए, लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन संबंधित प्रकरण को संज्ञान में लाया. जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीण डीएम आशीष चौहान को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए.

ग्रामीणों ने डीएम के सामने समस्या रखी कि, वर्तमान में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गैंडखाल में जो भूगोल के टीचर तैनात थे, वे अभी देहरादून में अटैच हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकार को निर्देशित किया कि विद्यालय में भूगोल के अध्यापक की उपस्थित सुनिश्चित करें. लोगों ने जिलाधिकारी से गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़क से मलबा हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क और संपर्क मार्गों से मलबा हटाना सुनिश्चित करें.

स्थानीय लोगों ने कठुड़बड़ा में ग्राम पंचायत निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने और पंचायत भवन निर्माण की मांग रखी. जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि आवंटन करवाएं साथ ही पंचायती भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बने रहें और लोगों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में भारी बारिश से कई मकानों को पहुंची क्षति, तीन पुलिया हुई ध्वस्त, डीएम ने मदद का दिया भरोसा

पौड़ीः डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा की तहसील जाखणीखाल में स्थित कठुड़बड़ा गांव में रात्रि चौपाल लगाई. डीएम आशीष ने लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए, लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन संबंधित प्रकरण को संज्ञान में लाया. जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीण डीएम आशीष चौहान को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए.

ग्रामीणों ने डीएम के सामने समस्या रखी कि, वर्तमान में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गैंडखाल में जो भूगोल के टीचर तैनात थे, वे अभी देहरादून में अटैच हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकार को निर्देशित किया कि विद्यालय में भूगोल के अध्यापक की उपस्थित सुनिश्चित करें. लोगों ने जिलाधिकारी से गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़क से मलबा हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क और संपर्क मार्गों से मलबा हटाना सुनिश्चित करें.

स्थानीय लोगों ने कठुड़बड़ा में ग्राम पंचायत निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने और पंचायत भवन निर्माण की मांग रखी. जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि आवंटन करवाएं साथ ही पंचायती भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में बने रहें और लोगों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में भारी बारिश से कई मकानों को पहुंची क्षति, तीन पुलिया हुई ध्वस्त, डीएम ने मदद का दिया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.