ETV Bharat / state

बांका में पुलिस को देखते ही डीजे गाड़ी लेकर भागने लगा चालक, नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मी की मौत - DJ vehicle overturned - DJ VEHICLE OVERTURNED

Two people died in Banka बांका में रविवार की सुबह एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. हादसे में उस पर सवार दो लड़कों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ.

डीजे गाड़ी
डीजे गाड़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 8:03 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर एक डीजे वाहन के नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मियों की मौत हो गयी. ड्राइवर भाग गया. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए डीजे वाहन चालक तेज रफ्तार में भाग रहा था. भागने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसमें सवार दो लड़के की मौत हो गई. पुलिस को देखकर ड्राइवर क्यों भागने लगा था, इस बारे में आशंका जतायी जा रही है कि वह नशे में होगा.

कैसे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर ग्राम निवासी मुकेश पासवान के घर से शनिवार की रात डीजे वाहन बारात लेकर बांका के करहरिया गया हुआ था. बारात द्वार पर लगाकर किफायतपुर निवासी चालक राजेश पासवान वाहन को लेकर रजौन लौट रहा था. इसी क्रम में बांका के चांदन पुल पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर डीजे वाहन चालक तेज गति में भागने लगा. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. मृतक की पहचान चपरा कोलहथा निवासी ओम कुमार और दीपक हरिजन के रूप में हुई है.

चालक वाहन से कूद कर फरारः नहर के वाहन में पलटते ही चालक राजेश पासवान वाहन से कूद कर फरार हो गया. जबकि वाहन में सवार दो नाबालिग डीजे कर्मी की दबकर मौत हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वाहन चालक राजेश पासवान ने कहा कि वाहन को लेकर लौटने के क्रम में बांका पुलिस उसका पीछा कर रही थी. पुलिस से बचने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. बांका टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

"दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है, डीजे वाहन को जब्त करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- राकेश कुमार, बांका थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News : गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत.. दो लोग गंभीर

इसे भी पढ़ेंः बांका में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे पटरी पार करने के दौरान हादसा - Woman Hit By Train In Banka

बांकाः बिहार के बांका में बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर एक डीजे वाहन के नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मियों की मौत हो गयी. ड्राइवर भाग गया. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए डीजे वाहन चालक तेज रफ्तार में भाग रहा था. भागने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसमें सवार दो लड़के की मौत हो गई. पुलिस को देखकर ड्राइवर क्यों भागने लगा था, इस बारे में आशंका जतायी जा रही है कि वह नशे में होगा.

कैसे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर ग्राम निवासी मुकेश पासवान के घर से शनिवार की रात डीजे वाहन बारात लेकर बांका के करहरिया गया हुआ था. बारात द्वार पर लगाकर किफायतपुर निवासी चालक राजेश पासवान वाहन को लेकर रजौन लौट रहा था. इसी क्रम में बांका के चांदन पुल पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर डीजे वाहन चालक तेज गति में भागने लगा. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. मृतक की पहचान चपरा कोलहथा निवासी ओम कुमार और दीपक हरिजन के रूप में हुई है.

चालक वाहन से कूद कर फरारः नहर के वाहन में पलटते ही चालक राजेश पासवान वाहन से कूद कर फरार हो गया. जबकि वाहन में सवार दो नाबालिग डीजे कर्मी की दबकर मौत हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वाहन चालक राजेश पासवान ने कहा कि वाहन को लेकर लौटने के क्रम में बांका पुलिस उसका पीछा कर रही थी. पुलिस से बचने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. बांका टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

"दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है, डीजे वाहन को जब्त करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."- राकेश कुमार, बांका थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News : गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत.. दो लोग गंभीर

इसे भी पढ़ेंः बांका में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे पटरी पार करने के दौरान हादसा - Woman Hit By Train In Banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.