ETV Bharat / state

रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या - Firing in Ranchi Bar - FIRING IN RANCHI BAR

Firing in Ranchi Bar. रांची के एक बार में अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने बार के डीजे की गोली मार कर हत्या भी कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Firing in Ranchi Bar
बार में गोलीबारी के बाद जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 6:33 AM IST

Updated : May 27, 2024, 8:19 AM IST

घटना को लेकर एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात हुई फायरिंग में बार के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बार बंद होने के बाद पहुंचे थे अपराधी

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी एक्सट्रीम बार में घुस गये और बार के डीजे संदीप उर्फ ​​सैंडी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सोमवार की सुबह-सुबह रांची सिटी डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ एक्सट्रीम बार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसी आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. चुटिया थानेदार उमाशंकर ने बताया कि फायरिंग में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है.

कई राउंड की गई फायरिंग

बार में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रविवार रात कुछ चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद के बाद झड़प भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. उन्हें शांत कराया गया.

लेकिन कुछ देर बाद बार में शराब पी रहे पांचों युवक वापस आये, उस वक्त बार बंद था, डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से निकल रहे थे, उसी वक्त उन पर हमला हुआ. एक युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और संदीप के सीने पर तान दी और गोली मार दी. इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

एसएसपी ने लिया जायजा

फायरिंग की घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने गोलीबारी और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दो चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर में युवक पर गोली चलाने के विरोध में ग्रामीणों ने चाईबासा-रांची रोड किया जाम, शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - Protest In West Singhbhum

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी - Firing in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

घटना को लेकर एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात हुई फायरिंग में बार के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बार बंद होने के बाद पहुंचे थे अपराधी

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी एक्सट्रीम बार में घुस गये और बार के डीजे संदीप उर्फ ​​सैंडी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सोमवार की सुबह-सुबह रांची सिटी डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ एक्सट्रीम बार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसी आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. चुटिया थानेदार उमाशंकर ने बताया कि फायरिंग में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है.

कई राउंड की गई फायरिंग

बार में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रविवार रात कुछ चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद के बाद झड़प भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. उन्हें शांत कराया गया.

लेकिन कुछ देर बाद बार में शराब पी रहे पांचों युवक वापस आये, उस वक्त बार बंद था, डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से निकल रहे थे, उसी वक्त उन पर हमला हुआ. एक युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और संदीप के सीने पर तान दी और गोली मार दी. इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

एसएसपी ने लिया जायजा

फायरिंग की घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने गोलीबारी और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दो चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर में युवक पर गोली चलाने के विरोध में ग्रामीणों ने चाईबासा-रांची रोड किया जाम, शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - Protest In West Singhbhum

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी - Firing in Jamshedpur

यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

Last Updated : May 27, 2024, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.