ETV Bharat / state

सलूंबर में दीया कुमारी का रोड शो, कहा-क्षेत्र की कड़ी डबल इंजन से जुड़ी रहे, इसके लिए बीजेपी को दें समर्थन - DIYA KUMARI ROAD SHOW IN SALUMBER

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सलूंबर में रोड शो के दौरान कहा कि क्षेत्र को डबल इंजन से जोड़े रखने के लिए बीजेपी को समर्थन दें.

Diya Kumari Road Show in Salumber
सलूंबर में दीया कुमारी का रोड शो (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 6:04 PM IST

उदयपुर: सलूंबर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब चुनावी प्रचार चरम पर पहुंचने लगा है. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी शांत मीणा के समर्थन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक विशाल रोड शो किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि शांता देवी की जीत ही स्वर्गीय अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वे आज सलूंबर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर रही थी.

दीया कुमारी ने सलूंबर भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार (ETV Bharat Udaipur)

दीया कुमारी ने कहा कि अमृतलाल मीणा ने मेवाड़ की विपरीत परिस्थितियों में भी कमल खिलाये रखा. क्योंकि वे एक मिलनसार व्यक्ति थे. उन्होंने सलूंबर के विकास के लिए भरपूर प्रयास किये और उनकी कमी सलूंबर और भाजपा को हमेशा खलती रहेगी. परन्तु अब शीर्ष नेतृत्व ने शांता देवी को ये जिम्मेदारी सौंपी है. मेरी आप सभी से अपील है कि शांता देवी को जीता कर अमृतलाल मीणा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देवें.

पढ़ें: Rajasthan: दीया कुमारी ने अलवर में किया दावा, भाजपा को वोट मतलब क्षेत्र के विकास की गारंटी

उपमुख्यमंत्री ने सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के जावद में जनसभा को संबोधित किया और फिर सलूंबर कस्बे में एक रोड शो किया. रोड शो में भारी संख्या में स्थानीय निवासी, खासकर महिलाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन-रात काम कर रहे हैं और विकसित राजस्थान के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम मेहनत कर रही है. सलूंबर की कड़ी विकास के डबल इंजन से जुड़ी रहे, इसके लिए जरूरी है कि शांता देवी को आप सभी मिल कर भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजे.

पढ़ें: झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस ने जनता को झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया

दीया कुमारी ने जावद में कहा कि क्षेत्र के प्रवासी वोटों को भी बूथ तक ले जाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए. उन्होंने मातृशक्ति से अपील करते हुए कहा कि माताओं-बहनों की विशेष जिम्मेदारी है कि वे परिवार के सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. इस कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह अन्य नेता मौजूद रहे.

उदयपुर: सलूंबर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब चुनावी प्रचार चरम पर पहुंचने लगा है. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी शांत मीणा के समर्थन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक विशाल रोड शो किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि शांता देवी की जीत ही स्वर्गीय अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वे आज सलूंबर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर रही थी.

दीया कुमारी ने सलूंबर भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार (ETV Bharat Udaipur)

दीया कुमारी ने कहा कि अमृतलाल मीणा ने मेवाड़ की विपरीत परिस्थितियों में भी कमल खिलाये रखा. क्योंकि वे एक मिलनसार व्यक्ति थे. उन्होंने सलूंबर के विकास के लिए भरपूर प्रयास किये और उनकी कमी सलूंबर और भाजपा को हमेशा खलती रहेगी. परन्तु अब शीर्ष नेतृत्व ने शांता देवी को ये जिम्मेदारी सौंपी है. मेरी आप सभी से अपील है कि शांता देवी को जीता कर अमृतलाल मीणा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देवें.

पढ़ें: Rajasthan: दीया कुमारी ने अलवर में किया दावा, भाजपा को वोट मतलब क्षेत्र के विकास की गारंटी

उपमुख्यमंत्री ने सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के जावद में जनसभा को संबोधित किया और फिर सलूंबर कस्बे में एक रोड शो किया. रोड शो में भारी संख्या में स्थानीय निवासी, खासकर महिलाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन-रात काम कर रहे हैं और विकसित राजस्थान के लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम मेहनत कर रही है. सलूंबर की कड़ी विकास के डबल इंजन से जुड़ी रहे, इसके लिए जरूरी है कि शांता देवी को आप सभी मिल कर भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजे.

पढ़ें: झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस ने जनता को झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया

दीया कुमारी ने जावद में कहा कि क्षेत्र के प्रवासी वोटों को भी बूथ तक ले जाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए. उन्होंने मातृशक्ति से अपील करते हुए कहा कि माताओं-बहनों की विशेष जिम्मेदारी है कि वे परिवार के सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. इस कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह अन्य नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.