रायपुर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा परिणाम को जारी करने अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. लगभग 6 साल के इंतजार के बाद फाइनल सूची जारी हुई है. जिसके बाद सेलेक्ट हुए अभ्यर्थी बेहद खुश है. जितने भी लोगों का सिलेक्शन हुआ है, उनके घरों पर आज ही दिवाली मनाई जा रही है.
मंत्री और मीडियाकर्मियों को दिया धन्यवाद : आपको बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें जिन अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है. साथ ही आंदोलन के दौरान साथ देने वाले मीडियाकर्मियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी हीरामणि पटनवार ने कहा कि हम पिछले 6 सालों से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, आज रिजल्ट जारी हुआ है उसमें मेरा सिलेक्शन हुआ है. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.
पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ है. इसके लिए मैं मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही और मीडियाकर्मियों का जिन्होंने समय पर हमारे खबरों को प्रमुखता से दिखाया. उन्हें भी धन्यवाद देता हूं. आप सभी साथियों की बदौलत हमें सफलता मिली है. आज मैं काफी भावुक हूं. आज मेरा पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ है जिसे बयां नहीं कर सकता हूं- हीरामणि पटनवार , सफल अभ्यर्थी
आपको बता दें कि साल 2018 में एसआई भर्ती हुई थी. तब करीब साढ़े 600 पद थे. इसके बाद में साल 2021 में संशोधित विज्ञापन आया.तब पदों की संख्या बढ़कर 975 जार दी गई. शारीरिक मापतौल, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ.इसमें 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस बीच ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई. इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. चयन सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जारी कर दी गई है.