वाराणसी : आज दीपावली का पावन पर्व है. पूर्व संध्या से ही काशी रोशनी से नहा रही है. धर्म नगरी वाराणसी में दीपावली का रंग सभी पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां बाबा विश्वनाथ का धाम दीयों और झालरों से जगमग है तो वहीं खिलाड़ियों ने भी अपनी कर्मभूमि स्टेडियम को दीयों से सजाकर त्योहार का उल्लास बढ़ा दिया.
दीपावली के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा विश्वनाथ के धाम को भव्य तरीके से सजाया गया है. विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए ड्रोन वीडियो में भोलेनाथ के धाम की सुंदरता देखते ही बन रही है. आसमान से विश्वनाथ धाम का भव्य रूप देखते ही बन रहा है. बाबा के धाम में गंगा द्वार से लेकर विश्वनाथ मंदिर के शिखर तक का वीडियो अपने आप में पूरे धाम की सुंदरता को बताने के लिए काफी है.
विश्वनाथ धाम के अलावा काशी के अलग-अलग हिस्सों में भी दिवाली का रंग जमकर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी के लालपुर स्थित स्टेडियम को भी खिलाड़ियों ने पूरी तरह रोशन कर दिया. छोटी दिवाली के मौके पर बुधवार को विश्व शांति को लेकर 500 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने 50 हजार दीये और मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव मनाया.
कार्यक्रम के संयोजक जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे आयोजित दीपोत्सव में एथलेटिक्स, हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती और रग्बी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष केबी रावत ने किया.
यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती