लखनऊ: धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में 567 गाड़ियां पंजीकृत हुईं. इसमें सबसे महंगी 2.65 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू की एक्सएम कार का रजिस्ट्रेशन हुआ. धनतेरस के मौके पर ये गाड़ी खरीदी गई. यह गाड़ी एक होटल के नाम पर बुक हुई है. मंगलवार को 70 लाख की कीमत की ऑडी क्यू-5 कार का भी रजिस्ट्रेशन हुआ. देर रात तक गाड़ियां बिकती रहीं और पंजीकरण होता रहा.
कुल 567 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआः मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 567 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसमें 288 चार पहिया और 188 दो पहिया वाहन शामिल हैं. इस दौरान कुल 112 इलेक्ट्रिक वाहन भी रजिस्टर्ड हुए हैं. अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डीलर पॉइन्ट पर ही होने लगी है, ऐसे में आरटीओ में अब दबाव काफी कम हुआ है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक रजिस्ट्रेशन का सिलसिला जारी रहा. शाम होने के साथ ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन की गति भी बढ़ती रही. नवरात्रि से अब तक वाहन बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह संख्या करीब 22 हजार से ज्यादा हो गई है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की भी डिमांड: इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में भी उछाल आया है. खासकर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खूब बिक रहे हैं. चार पहिया वाहनों में भले पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन कम बिक रहे हों लेकिन अब लोगों की पसंद धीरे-धीरे चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी बढ़ने लगी है. ऐसे में आने वाले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ेगा.
धनतेरस पर धन वर्षा: लखनऊ में खटाखट बिके 567 वाहन, सबसे महंगी कार 2.65 करोड़ की, इलेक्ट्रिक वाहन भी खूब बिके - DIWALI 2024
Diwali 2024: 288 चार पहिया और 188 दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन RTO में हुए. देर रात तक धनतेरस की खरीदारी जारी रही.
![धनतेरस पर धन वर्षा: लखनऊ में खटाखट बिके 567 वाहन, सबसे महंगी कार 2.65 करोड़ की, इलेक्ट्रिक वाहन भी खूब बिके diwali 2024 dhanteras 567 cars sold in lucknow people kept shopping till late night 30-10-2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-10-2024/1200-675-22791930-thumbnail-16x9-image-a.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 30, 2024, 7:45 AM IST
लखनऊ: धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में 567 गाड़ियां पंजीकृत हुईं. इसमें सबसे महंगी 2.65 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू की एक्सएम कार का रजिस्ट्रेशन हुआ. धनतेरस के मौके पर ये गाड़ी खरीदी गई. यह गाड़ी एक होटल के नाम पर बुक हुई है. मंगलवार को 70 लाख की कीमत की ऑडी क्यू-5 कार का भी रजिस्ट्रेशन हुआ. देर रात तक गाड़ियां बिकती रहीं और पंजीकरण होता रहा.
कुल 567 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआः मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 567 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसमें 288 चार पहिया और 188 दो पहिया वाहन शामिल हैं. इस दौरान कुल 112 इलेक्ट्रिक वाहन भी रजिस्टर्ड हुए हैं. अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डीलर पॉइन्ट पर ही होने लगी है, ऐसे में आरटीओ में अब दबाव काफी कम हुआ है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक रजिस्ट्रेशन का सिलसिला जारी रहा. शाम होने के साथ ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन की गति भी बढ़ती रही. नवरात्रि से अब तक वाहन बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह संख्या करीब 22 हजार से ज्यादा हो गई है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की भी डिमांड: इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में भी उछाल आया है. खासकर दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खूब बिक रहे हैं. चार पहिया वाहनों में भले पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन कम बिक रहे हों लेकिन अब लोगों की पसंद धीरे-धीरे चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी बढ़ने लगी है. ऐसे में आने वाले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ेगा.