Diwali 2024: दीपावली से पहले लोग घर की साफ-सफाई करते हैं. इस दौरान कई चीजें ऐसी होती है, जो घर में सफाई के दौरान लोग रख लेते हैं, लेकिन उससे उनको काफी नुकसान होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक वो चीजें लोगों के घरों में दरिद्रता को लाती है. अगर आप भी दिवाली की सफाई करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.
घर की सफाई से पहले ध्यान रखें ये बातें: सबसे पहले तो आपको ध्यान रखना होगा कि वास्तु के अनुसार क्या चीजें घर में रखनी है और क्या नहीं. इसके अलावा भी कई चीजें लोग गलती से घर में रख लेते हैं. हालांकि उन चीजों का नुकसान लोगों को झेलना पड़ता है.आइए आपको हम बताते हैं कि वो कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपको घर के साफ-सफाई के दौरान हटा देना चाहिए.
टूटी हुई मूर्तियां: अगर दीपावली से पहले घर की साफ-सफाई कर रहे हैं तो सबसे पहले घर से टूटी हुई खंडित मूर्तियों को हटाएं. टूटी हुई मूर्तियों के घर में रहने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ऐसे में आपको साफ-सफाई के दौरान टूटी मूर्तियों को घर से हटा देना चाहिए.
बंद पड़ी घड़ी: दिवाली की सफाई के दौरान अगर आपके घर में कोई बंद पड़ी हुई घड़ी हो तो या तो उसे ठीक करवा लें. या फिर उसे हटा दें. खराब और बंद पड़ी घड़ी घर में होने से मां लक्ष्मी नाराज होती है.
जंग लगा हुआ लोहा: कई बार ऐसा होता है कि लोग साफ-सफाई के दौरान घर में जंग लगे हुए लोहे को रख लेते हैं कि बाद में काम आ जाएगा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक जंग लगे हुए लोहे से घर में दरिद्रता आती है. ऐसे में जंग लगे हुए लोहे को घर से हटा दें.
टूटा और दीमक लगा फर्नीचर: दिवाली की सफाई के दौरान टूटा हुआ या फिर दीमक लगा हुआ फर्नीचर आप घर से हटा दें. या उसे वापस से ठीक करा लें. टूटा हुआ या फिर दीमक लगा हुआ फर्नीचर घर में रहने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
टूटा हुआ कांच: टूटा हुआ कांच भी घर में रखना अशुभ माना गया है. अगर आप भी दिवाली की सफाई कर रही हैं तो टूटा हुआ कांच घर से बाहर फेंक दे.
टूटा हुआ बर्तन: अक्सर लोग टूटे हुए बर्तन को घर में रखे रहते हैं. इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती है. अगर आप दिवाली की सफाई करने जा रहे हैं तो घर से टूटे हुए बर्तनों को हटा दें.
सफाई के दौरान इन पांच चीजों को हटा लेने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. साथ ही घर में लक्ष्मी का वास होगा.
नोट: खबर में प्रकाशित सारी बातें वास्तु एक्सपर्ट की ओर से कही गई बातें है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें:दीवाली पर खुशी-खुशी लिया गिफ्ट, अब उतनी ही खुशी से भरिए टैक्स, वरना पड़ेगा भारी
ये भी पढ़ें:दीवाली आते ही बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, जींद के 12 गांव रेड जोन में