जोधपुर : ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं. स्थानीय विधायक भैराराम सियोल ने गत दिनों दौरा किया था, लेकिन इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इस बीच पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने इलाके कई गांवों को दौरा किया.
सरकार किसी की हो दबदबा दिव्या जी का ही रहेगा। रविवार को दिव्या जी के दौरे के बाद प्रशासन ने 15 दिनों से जलमग्न पाँचला, चण्डालिया, चेराई सहित क्षेत्रों से पानी की निकासी शुरू कर दी।आपके दौरे के बाद प्रशासन ने पानी की निकासी शुरू कर दी। दबदबा क़ायम। @DivyaMaderna @ashok_Jodhpurii pic.twitter.com/s8avBc2hzY
— @Bhomaram dudi Bhanser (@BhomsaDudi) August 19, 2024
दिव्या ने कलेक्टर से जलभराव क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए तत्काल बंदोबस्त करने के लिए कहा. खास बात यह है कि दिव्या मदेरणा के दौरे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर लगातार यह बात चर्चा में आ गई. दिव्या समर्थक लिख रहे हैं कि 'राज किसी को भी हो दबादबा तो दिव्या मदेरणा का ही रहेगा'.
मैं खुद तोड़ने जाउंगी सड़क : दिव्या मदेरणा ने भी ग्रामीणों से कहा कि 'कलेक्टर को बोला है कि जहां भी पानी भरा है, उसे निकालने के लिए त्वरित काम करें. कहीं सड़क तोड़नी पड़े तो तोडें. अगर काम नहीं होता है तो मैं खुद तोड़ने के लिए जाउंगी. भले ही मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें तो करें. दिव्या मदेरणा ऐसे मामले लेने के लिए तैयार है'. बता दें कि चुनाव में हार के बाद भी दिव्या मदेरणा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने रविवार को ही जलभराव वाले पांचला, चंडालिया, चेराई सहित कई इलाकों का दौरा किया था. हालांकि, मौजूदा विधायक भी लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं.