बांसवाड़ा. गरीब और जरूरतमंद लोगों को एक स्थान पर बिठाकर सम्मानपूर्वक खाना खिलाने की अन्नपूर्णा रसोई योजना में इन दिनों गड़बड़ी नजर आ रही है. मानक के अनुरूप न तो रोटी दी जा रही है और न ही सब्जी और दाल. दाल में पानी ज्यादा और दाल कम नजर आई. इसका खुलासा शुक्रवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. अब संभागीय आयुक्त और नगर परिषद दोनों की तरफ से सभी अन्नपूर्णा रसोई संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं.
शहर में 7 स्थानों पर अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जाता है. इनमें से चार स्थानों का निरीक्षण संभागीय आयुक्त पवन ने किया. आयुक्त अपनी टीम के साथ सबसे पहले खांदू कॉलोनी स्थित अन्नपूर्णा रसोई में पहुंचे. यहां पर जली कच्ची रोटियां देखने पर उन्होंने कार्मिकों को जबरदस्त तरीके से डांटा और कहा कि शाम तक ही सुधार हो जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दाल और सब्जी की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए. इसके बाद संभागीय आयुक्त पुराना बस स्टैंड पहुंचे, यहां पर उन्होंने खाना खा रहे लोगों से बातचीत की. इसके साथ ही संचालक को कहा कि दाल सब्जी और रोटी नियमानुसार मिलनी चाहिए.
पढ़ें: भजनलाल सरकार ने बदला इंदिरा रसोई का नाम, अब श्री अन्नपूर्णा रसोई होगा नाम
इसके बाद आयुक्त महात्मा गांधी अस्पताल स्थित रसोई में पहुंचे. यहां पर उन्होंने खाना खाने वाले लोगों से बात की. खाने की गुणवत्ता अच्छी और इसे सही रखने के निर्देश दिए. इसके बाद आयुक्त की टीम नई बस स्टैंड पहुंची. यहां रसोई में उस समय खाना तैयार किया जा रहा था. जब आयुक्त वहां पहुंचे तो वहां पर खाना बनाने वाली महिलाओं में भगदड़ सी मच गई. आयुक्त ने खाने की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि दाल में बहुत ज्यादा पानी है. अगली बार ऐसा कतई नहीं होना चाहिए.
कहीं नहीं मिला आरओ वाटर: संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई में कहीं भी आरओ वाटर नहीं मिला. जहां भी आरओ लगे हुए थे.वह सब टूटे और खराब थे. इस पर आयुक्त नीरज के पवन ने तत्काल नगर परिषद आयुक्त को इन सभी को सही करने के निर्देश दिए और कहा कि यहां पर प्रॉपर साफ सफाई भी रहनी चाहिए.
कूलर लगाने के दिए निर्देश: आयुक्त ने सभी रसोई संचालकों को निर्देश दिया कि सभी रसोइयों में बड़े-बड़े एयर कूलर लगाए जाने चाहिए, ताकि गर्मी में यदि कोई जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति खाना खाने आता है तो वह सुकून से बैठकर खाना खा सके. इसके साथ ही नगर परिषद को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी अपनी तरफ से प्रयास करें और जल्द से जल्द कूलर लगवाएं.