लखनऊ : आज महाशिवरात्रि है. ऐसे में सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने बड़े मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर शुक्रवार देर रात तक डायवर्जन लागू किया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी बड़े शिव मंदिरों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
इन मार्गों पर होगा डायवर्जन
-लखनऊ में डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से सामान्य यातायात मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड़ होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर जा सकेगा.
-मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा.
-नदवा बंधा तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर जा सकेगा.
-बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. यह वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जा सकेंगे.
-पाल तिराहा की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.
-आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोहान मोड़ से तिकोनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे.
-दुबग्गा तिराहा की तरफ से तिकोनिया तिराहा/बाराबिरवा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे.
-बाराबिरवा चौराहा/मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड/दुबग्गा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे.
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सामान्य यातायात के लिए जारी किए गए डायवर्जन के अलावा यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूल वाहन, शव वाहन को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
शिव मंदिरों में पुलिस बल तैनात : शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय स्तर से 230 कम्पनी पीएसी, 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 8 कम्पनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित की गई हैं. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, बाराबंकी व बागपत में शिवरात्रि के बड़े आयोजनों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक-5, उप निरीक्षक-85, महिला सब इंस्पेक्टर-8, आरक्षी-275, महिला सिपाही-50, निरीक्षक/उप निरीक्षक यातायात 5, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात-6, बीडीडीएस टीम-3, एण्टी माइन्स टीम, एएस चेक टीम और एटीएस की कमांडो टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों संसाधनों सहित लगाया गया है. इसके अलावा बिना वर्दी में भी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है. जो बॉडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक, हैंड हेल्ड सेट और लाउड हेलर के साथ तैनात हैं. सभी आयोजन स्थलों, नदियों व जल चढ़ाने के महत्वपूर्ण शिवालय/मन्दिरों के आस-पास व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. यूपी 112 के 4,800 दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों से पेट्रोलिंग कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : मोहर्रम जुलूस के चलते रहेगा लखनऊ में डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें खबर