फर्रुखाबाद : जिले में जिलाधिकारी ने मोहम्दाबाद ब्लॉक स्थित कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की कक्षा में मौजूद बच्चों से जिलाधिकारी ने कुछ सवाल किए. बच्चों ने भी डीएम के सवालों का जवाब दिया. जिसके बाद डीएम ने बच्चों को गणित के सवाल हल कराए. उन्होंने पिछले 3 महीने में 15 से अधिक सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया है.
परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर में बेहतर सुधार हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने बड़ी पहल की है. जिलाधिकारी ने पिछले 3 महीने में 15 से अधिक सरकारी स्कूलों में जाकर शैक्षिक योगदान दिया है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार को डीएम डॉ वीके सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने आलाधिकारियों को भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सरकारी स्कूलों में कुछ घंटे पढ़ाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों को अंग्रेजी के शिक्षक द्वारा सही से नहीं पढ़ाए जाने पर डीएम ने नाराजगी भी जताई. उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण कराने व फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बच्चों से मिड डे मील में मिल रहे खाने की गुणवत्ता व उसकी मात्रा के बारे में जानकारी ली. साथ ही विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन व टॉयलेट को सही कराने के लिये निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्दाबाद को बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के लिए ले जाने के लिये निर्देशित किया. विद्यालय में कुल पंजीकृत 352 के सापेक्ष 254 बच्चे उपस्थित पाये गये. बता दें कि जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के 1576 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं. जिनमें करीब दो लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. जिसमें से करीब 6 हजार बच्चों को पढ़ने के लिए विभागीय कर्मचारियों सहित शिक्षक तैनात हैं.
यह भी पढ़ें : गजब! सरकारी स्कूल के बच्चों को सिर्फ चम्मचभर दूध; मेन्यू में एक गिलास, देखें VIDEO