ETV Bharat / state

8 विधायकों की मौजूदगी में जिला स्तरीय जनसुनवाई, 125 में से 16 मामलों का मौके पर ही किया समाधान - District level public hearing

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को 8 विधायकों की मौजूदगी में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई. इस दौरान 125 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

District level public hearing in Jaipur
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 11:17 PM IST

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जनसुनवाई (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को 8 विधायकों की मौजूदगी में जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 125 लोगों की फरियाद सुनी. जिनमें से 16 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया.

अन्य मामलों के जल्द निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई में लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे.

पढ़ें: गोठवाल बोले- लोगों को पता है, भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होगा - BJP Public Hearing

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 125 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, कृषि भूमि में आने जाने के लिए रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्व, पुलिस, बिजली, पानी, जेडीए नगर निगम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं उपखण्ड स्तर के अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े जिन्हे शिकायतों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए.

पढ़ें: भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई, पहले दिन 150 से ज्यादा फरियादी पहुंचे, गोठवाल बोले- कांग्रेस के खोदे गड्ढे भर रहे हैं - Public hearing in Jaipur

बैठक में सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र मीणा, चौमूं विधायक शिखा मील बराला, आमेर विधायक प्रशान्त शर्मा, फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा मौजूद रहे. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शैफाली कुशवाह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर अलका विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सुशीला मीणा भी शामिल हुई.

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जनसुनवाई (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को 8 विधायकों की मौजूदगी में जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 125 लोगों की फरियाद सुनी. जिनमें से 16 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया.

अन्य मामलों के जल्द निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई में लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे.

पढ़ें: गोठवाल बोले- लोगों को पता है, भाजपा कार्यालय में आने के बाद ही समस्याओं का समाधान होगा - BJP Public Hearing

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 125 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, कृषि भूमि में आने जाने के लिए रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई में राजस्व, पुलिस, बिजली, पानी, जेडीए नगर निगम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं उपखण्ड स्तर के अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े जिन्हे शिकायतों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए.

पढ़ें: भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई जनसुनवाई, पहले दिन 150 से ज्यादा फरियादी पहुंचे, गोठवाल बोले- कांग्रेस के खोदे गड्ढे भर रहे हैं - Public hearing in Jaipur

बैठक में सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र मीणा, चौमूं विधायक शिखा मील बराला, आमेर विधायक प्रशान्त शर्मा, फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा मौजूद रहे. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शैफाली कुशवाह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर अलका विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सुशीला मीणा भी शामिल हुई.

Last Updated : Jun 20, 2024, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.