श्रीनगर: जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी ने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण करने पर एक स्कूल समेत अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण की टीम के औचक निरीक्षण में लापरवाही सामने आई है. जिस पर पौड़ी एडीएम और प्राधिकरण की सचिव ईला गिरि ने नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. उनका कहना है कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी को मिले हैं 11 नियमित कनिष्ठ अभियंता: दरअसल, पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण जिले में हो रहे निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी कर रहा है. प्राधिकरण की टीम औचक निरीक्षण कर लगातार निर्माण कार्यों की जायजा ले रही है. पिछले महीने ही प्राधिकरण को 11 नियमित कनिष्ठ अभियंता मिले हैं. इससे निरीक्षण समेत अन्य कार्यों में भी तेजी आ गई है. इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने पौड़ी और श्रीनगर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया.
श्रीनगर में स्कूल ने करा लिया द्वितीय तल का निर्माण: निरीक्षण के दौरान दो निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध पाए गए. एडीएम व प्राधिकरण की सचिव ईला गिरि ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के सेंट थेरेसास स्कूल में आवास निर्माण के लिए भूतल व प्रथम तल का मानचित्र स्वीकृत था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने भवन के द्वितीय तल का निर्माण भी कर लिया है.
इसी तरह पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र के निवासी इसरत परवीन ने आवासीय भवन के स्वीकृत मानचित्र के सापेक्ष आगे और पीछे निर्धारित जगह नहीं छोड़ी है. जबकि, मानक के अनुसार छोड़नी आवश्यक है. एडीएम गिरि ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण कार्य करने पर दोनों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-