अलवर. जिले में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को देखते हुए बुधवार अल सुबह जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शहर के कुछ क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया. जिला कलेक्टर के आकस्मिक दौरे की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए और वो भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आमजन से पेयजल आपूर्ति का फीडबैक लिया.
आमजन के फीडबैक के बाद जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित किशोर करोल को निर्देशित किया कि शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्ण प्रभावी मॉनिटरिंग रखी जाए. साथ ही राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध कनेक्शन जल्द से जल्द हटाए जाएं. टैलएंड में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए फील्ड स्टाफ निरंतर निगरानी रखें, जिससे कि किसी भी तरह की पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उसे तुरंत दुरुस्त कराया जा सके. साथ ही पानी की मोटर आदि उपकरण खराब होने पर तुरंत दुरुस्त कराएं, जिससे पेयजल व्यवस्था ना बिगड़े.
जिला कलेक्टर ने कहा कि जहां-जहां पेयजल व्यवस्था प्रभावित है, उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कराई जाए, जिससे आमजन को परेशानी ना हो. इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि शहर में आमजन से पेयजल व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया गया है और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- घर-घर पहुंचे कलेक्टर, पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा, दिए ये निर्देश - Collector took feedback
शहर के मुंशी बाजार के स्थानीय निवासी महेश ने बताया कि आज सुबह जिला कलेक्टर ने हमारे एरिया में आकर पेयजल समस्या की वास्तविकता को जाना. स्थानीय निवासियों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि कई समय से ऐसी समस्याएं आ रही है. कई दिनों तक पानी नहीं आता है .इसके बाद जिला कलेक्टर ने पानी की आपूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया.