ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण, कई संचालक शटर डाउन कर भागे - Rudrapur Coaching Centre Raid

Coaching And IELTS Centre Inspection in Rudrapur उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में आज प्रशासन की टीम ने तमाम कोचिंग सेंटर में छात्रों के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई सेंटर मालिक कोचिंग सेंटर बंद कर भाग गए. इसके अलावा आईलेट्स सेंटरों की जांच की गई है.

Coaching Centres in Rudrapur
कोचिंग सेंटर का निरीक्षण (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 2, 2024, 5:41 PM IST

रुद्रपुर: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के बाद उत्तराखंड में तमाम कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के मानकों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में जिला स्तर पर गठित कमेटी ने उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के तमाम कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया. एकाएक निरीक्षण से कोचिंग सेंटर मालिकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई कोचिंग सेंटर मालिक कोचिंग बंद कर भाग खड़े हुए.

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) में बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड में चल रहे कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे. जिसके बाद से ही प्रदेशभर में प्रशासन की ओर से कोचिंग सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर निरीक्षण किया जा रहा है.

Coaching Centres in Rudrapur
कोचिंग सेंटर्स का औचक निरीक्षण (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

कई संचालक सेंटर में ताला जड़कर भागे: आज यानी 2 अगस्त को रुद्रपुर में जिला प्रशासन की टीम ने एक के बाद एक कोचिंग सेंटर में छापेमारी की. निरीक्षण के दौरान कई कोचिंग सेंटर में अनिमियत्तताएं मिली तो कई संचालक छापेमारी के डर से सेंटर बंद कर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान टीम ने शहर के तमाम आईलेट्स समेत कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

क्या बोले अधिकारी? उधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रोहिला ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद जिले में भी एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसके तहत आज रुद्रपुर स्थित कोचिंग सेंटर में सुरक्षा के मानकों का निरीक्षण किया जा रहा है.

जहां पर थोड़ी बहुत खामियां हैं, उन खामियों को सुधारने के निर्देश कोचिंग सेंटर संचालकों को दिए गए हैं. इसके अलावा सभी कोचिंग सेंटर की आख्या बनाकर शासन को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जो सेंटर आज बंद हैं, कमेटी उसके निरीक्षण के लिए दोबारा अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के बाद उत्तराखंड में तमाम कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के मानकों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में जिला स्तर पर गठित कमेटी ने उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के तमाम कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया. एकाएक निरीक्षण से कोचिंग सेंटर मालिकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कई कोचिंग सेंटर मालिक कोचिंग बंद कर भाग खड़े हुए.

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) में बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड में चल रहे कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे. जिसके बाद से ही प्रदेशभर में प्रशासन की ओर से कोचिंग सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर निरीक्षण किया जा रहा है.

Coaching Centres in Rudrapur
कोचिंग सेंटर्स का औचक निरीक्षण (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

कई संचालक सेंटर में ताला जड़कर भागे: आज यानी 2 अगस्त को रुद्रपुर में जिला प्रशासन की टीम ने एक के बाद एक कोचिंग सेंटर में छापेमारी की. निरीक्षण के दौरान कई कोचिंग सेंटर में अनिमियत्तताएं मिली तो कई संचालक छापेमारी के डर से सेंटर बंद कर रफूचक्कर हो गए. इस दौरान टीम ने शहर के तमाम आईलेट्स समेत कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

क्या बोले अधिकारी? उधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रोहिला ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद जिले में भी एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसके तहत आज रुद्रपुर स्थित कोचिंग सेंटर में सुरक्षा के मानकों का निरीक्षण किया जा रहा है.

जहां पर थोड़ी बहुत खामियां हैं, उन खामियों को सुधारने के निर्देश कोचिंग सेंटर संचालकों को दिए गए हैं. इसके अलावा सभी कोचिंग सेंटर की आख्या बनाकर शासन को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जो सेंटर आज बंद हैं, कमेटी उसके निरीक्षण के लिए दोबारा अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.