ETV Bharat / state

बिहार में नौकरी की बहार! इस विभाग के लिए चयनित 9888 अभ्यर्थियों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र - Jobs In Bihar - JOBS IN BIHAR

Appointment In Bihar: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर बिहार में नियुक्तियां शुरू हो गईं हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए चयनित 9888 अभ्यर्थियों के बीच अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण किया.

Appointment In Bihar
बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:36 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चयनित 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 11:30 से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभागीय मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

9888 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के बाद विभाग के कामकाज में सहूलियत होगी. नीतीश सरकार की ओर से 2020 चुनाव में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. सरकार का दावा है कि 2025 से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दिया जाएगा. साथ ही 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के खास विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादा से अधिक नौकरी और रोजगार दे रही है.

नौकरी पर तेजस्वी का दावा: बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर लगातार सियासत होती रही है. नीतीश कुमार जब एनडीए से महागठबंधन में चले गए थे तो 17 महीने के कार्यकाल को लेकर तेजस्वी यादव लगातार दावा करते हैं उन्हीं के कारण 5 लाख के करीब युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. बिहार के युवाओं को वही नौकरी उपलब्ध करा सकते हैं.

बिहार चुनाव में मुद्दा बनेगा रोजगार: ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव जो 2025 में होना है. नौकरी और रोजगार एक बार फिर से बड़ा मुद्दा बनेगा. नौकरी और रोजगार के तहत ही आज संवाद में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है. सरकार की तरफ से यह भी दावा है कि आने वाले महीने में इस तरह के लगातार कार्यक्रम होंगे और कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी आहट के साथ ही बिहार में नौकरी की बहार, कैसे तेजस्वी ने बनाया NDA सरकार पर प्रेशर जानें - Vacancy for government job

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चयनित 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 11:30 से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभागीय मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

9888 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के बाद विभाग के कामकाज में सहूलियत होगी. नीतीश सरकार की ओर से 2020 चुनाव में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. सरकार का दावा है कि 2025 से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दिया जाएगा. साथ ही 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के खास विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादा से अधिक नौकरी और रोजगार दे रही है.

नौकरी पर तेजस्वी का दावा: बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर लगातार सियासत होती रही है. नीतीश कुमार जब एनडीए से महागठबंधन में चले गए थे तो 17 महीने के कार्यकाल को लेकर तेजस्वी यादव लगातार दावा करते हैं उन्हीं के कारण 5 लाख के करीब युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. बिहार के युवाओं को वही नौकरी उपलब्ध करा सकते हैं.

बिहार चुनाव में मुद्दा बनेगा रोजगार: ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव जो 2025 में होना है. नौकरी और रोजगार एक बार फिर से बड़ा मुद्दा बनेगा. नौकरी और रोजगार के तहत ही आज संवाद में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है. सरकार की तरफ से यह भी दावा है कि आने वाले महीने में इस तरह के लगातार कार्यक्रम होंगे और कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी आहट के साथ ही बिहार में नौकरी की बहार, कैसे तेजस्वी ने बनाया NDA सरकार पर प्रेशर जानें - Vacancy for government job

Last Updated : Jul 3, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.