ETV Bharat / state

बिहार में आलू और प्याज के लिए मचेगा हाहाकार, पश्चिम बंगाल ने रोके दर्जनों लोडेड ट्रक - DISPUTE OVER POTATOES AND ONIONS

बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच आलू और प्याज को लेकर घमासान मचा हुआ है. आलू प्याज की ट्रकों को बिहार आने से रोका गया.

west bengal stopped potatoes supply
बंगाल सरकार ने रोके आलू प्याज के ट्रक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 12:57 PM IST

किशनगंज: बंगाल सरकार के तुगलकी फरमान की वजह से बिहार बंगाल सीमा से सटे किशनगंज में आलू प्याज व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है. बंगाल सरकार ने बंगाल से आलू और प्याज बिहार ले जाने पर रोक लगा दी है.

बंगाल सरकार ने रोके आलू-प्याज के ट्रक: बिहार बंगाल सीमा के रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि बंगाल से बिहार आलू नहीं ले जाया जा सके. जिसकी वजह से किशनगंज में व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

west bengal stopped potatoes supply
रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल पुलिस बल की तैनाती (ETV Bharat)

किशनगंज के व्यापारी परेशान: पश्चिम सरकार के इस फैसले के कारण आलू की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. गरीबों के पॉकेट पर इसका सीधा असर पड़ेगा. पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर आलू लदे गाड़ियों को बॉर्डर पार नहीं किया जा रहा. आलू की सप्लाई पर रोक लगा दिया गया है.

बंगाल की मंडी पर निर्भर करता है किशनगंज: गौरतलब है कि किशनगंज सीमा से सटे बंगाल के रामपुर में आलू प्याज की मंडी है, जहां से किशनगंज जिले में आलू प्याज की आपूर्ति होती है. 90 के दशक में बिहार बंगाल सीमा पर आलू व्यापारियों ने दुकान खोला था और तब से व्यवसायी यहीं से कारोबार कर रहे हैं.

west bengal stopped potatoes supply
पश्चिम बंगाल ने रोके दर्जनों लोडेड ट्रक (ETV Bharat)

दर्जनों लोड गाड़ियां बंगाल में फंसी: ताजा आदेश के बाद व्यवसायी परेशान हैं. आलू मंडी में दर्जनों गाड़ियां लोड होकर खड़ी हैं, जिन्हें जिले के अलग अलग हिस्सों में जाना है जिन्हें बॉर्डर पार करने नहीं दिया जा रहा है. आलू व्यापारी संतोष, बबलू ,मनोज,आलम ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार सुबह से ही बैरिकेडिंग लगा दिया गया है और गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है.

"किशनगंज के रामपुर चेक पोस्ट के समीप बंगाल के क्षेत्र में बंगाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी है और बिहार की ओर आने वाले माल वाहक वाहनों को रोककर जांच कर रहे हैं. जिस वाहन में आलू प्याज लोड है उन्हें वापस बंगाल घुमा दे रहे हैं."-संतोष, आलू व्यापारी

"यदि यही स्थिति रही तो आलू प्याज के लिए किशनगंज में हाहाकार मचेगा. वहीं दूर दराज से पहुंचे खरीददार भी परेशान हैं."- बबलू, आलू व्यापारी

west bengal stopped potatoes supply
आलू-प्याज की मंडी (ETV Bharat)

ग्राहकों को सता रही महंगाई की चिंता: ग्राहकों ने बताया कि अगर आलू प्याज नहीं जाने दिया जाएगा तो दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी. पश्चिम बंगाल में आलू की रोक से गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आलू हर सब्जी के साथ इस्तेमाल होता है इसलिए इसे खरीदना मजबूरी है.

"कीमतें इतनी बढ़ रही हैं कि गरीब लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जरूरत है बिहार सरकार को अविलंब मामले पर संज्ञान लिए जाने की, ताकि ग्राहकों और दुकानदारों के परेशानी को कम किया जा सके."- ग्राहक

मामले में पुलिस ने साधी चुप्पी: वहीं इस संबंध में जब चाकुलिया थाना के पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं बंगाल के दालकोला एसडीपीओ से भी फोन पर इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश करने पर उन्होंने कुछ भी करने से इंकार कर दिया.

बढ़ सकती है लोगों की मुश्किल : इस रामपुर मंडी में लगभग 20 से 25 थोक विक्रेता हैं जिसमें कुछ दुकान बिहार क्षेत्र में है. लेकिन इसके बाद भी बिहार क्षेत्र के दुकानदारों का आवागमन बंगाल के सड़कों से होता है. वहीं बिहार क्षेत्र से आलू प्याज बेचने के बाद व्यापारियों को बंगाल के रास्ते ही किशनगंज आना पड़ता है

दालकोला एसडीपीओ का आदेश: बिहार से खरीद कर आने के दौरान बंगाल के रास्ते में व्यापारियों को रोका जा रहा है. वहीं स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के फरमान पर विरोध भी जताया हैं लेकिन मौके पर पहुंचे बंगाल के दालकोला एसडीपीओ ने इस फरमान का पालन करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें

प्याज और टमाटर की कीमतें छू रहीं आसमान, मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों में ये है कीमत

किशनगंज: बंगाल सरकार के तुगलकी फरमान की वजह से बिहार बंगाल सीमा से सटे किशनगंज में आलू प्याज व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है. बंगाल सरकार ने बंगाल से आलू और प्याज बिहार ले जाने पर रोक लगा दी है.

बंगाल सरकार ने रोके आलू-प्याज के ट्रक: बिहार बंगाल सीमा के रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि बंगाल से बिहार आलू नहीं ले जाया जा सके. जिसकी वजह से किशनगंज में व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

west bengal stopped potatoes supply
रामपुर चेकपोस्ट पर बंगाल पुलिस बल की तैनाती (ETV Bharat)

किशनगंज के व्यापारी परेशान: पश्चिम सरकार के इस फैसले के कारण आलू की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. गरीबों के पॉकेट पर इसका सीधा असर पड़ेगा. पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर आलू लदे गाड़ियों को बॉर्डर पार नहीं किया जा रहा. आलू की सप्लाई पर रोक लगा दिया गया है.

बंगाल की मंडी पर निर्भर करता है किशनगंज: गौरतलब है कि किशनगंज सीमा से सटे बंगाल के रामपुर में आलू प्याज की मंडी है, जहां से किशनगंज जिले में आलू प्याज की आपूर्ति होती है. 90 के दशक में बिहार बंगाल सीमा पर आलू व्यापारियों ने दुकान खोला था और तब से व्यवसायी यहीं से कारोबार कर रहे हैं.

west bengal stopped potatoes supply
पश्चिम बंगाल ने रोके दर्जनों लोडेड ट्रक (ETV Bharat)

दर्जनों लोड गाड़ियां बंगाल में फंसी: ताजा आदेश के बाद व्यवसायी परेशान हैं. आलू मंडी में दर्जनों गाड़ियां लोड होकर खड़ी हैं, जिन्हें जिले के अलग अलग हिस्सों में जाना है जिन्हें बॉर्डर पार करने नहीं दिया जा रहा है. आलू व्यापारी संतोष, बबलू ,मनोज,आलम ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार सुबह से ही बैरिकेडिंग लगा दिया गया है और गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है.

"किशनगंज के रामपुर चेक पोस्ट के समीप बंगाल के क्षेत्र में बंगाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी है और बिहार की ओर आने वाले माल वाहक वाहनों को रोककर जांच कर रहे हैं. जिस वाहन में आलू प्याज लोड है उन्हें वापस बंगाल घुमा दे रहे हैं."-संतोष, आलू व्यापारी

"यदि यही स्थिति रही तो आलू प्याज के लिए किशनगंज में हाहाकार मचेगा. वहीं दूर दराज से पहुंचे खरीददार भी परेशान हैं."- बबलू, आलू व्यापारी

west bengal stopped potatoes supply
आलू-प्याज की मंडी (ETV Bharat)

ग्राहकों को सता रही महंगाई की चिंता: ग्राहकों ने बताया कि अगर आलू प्याज नहीं जाने दिया जाएगा तो दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी. पश्चिम बंगाल में आलू की रोक से गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आलू हर सब्जी के साथ इस्तेमाल होता है इसलिए इसे खरीदना मजबूरी है.

"कीमतें इतनी बढ़ रही हैं कि गरीब लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जरूरत है बिहार सरकार को अविलंब मामले पर संज्ञान लिए जाने की, ताकि ग्राहकों और दुकानदारों के परेशानी को कम किया जा सके."- ग्राहक

मामले में पुलिस ने साधी चुप्पी: वहीं इस संबंध में जब चाकुलिया थाना के पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं बंगाल के दालकोला एसडीपीओ से भी फोन पर इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश करने पर उन्होंने कुछ भी करने से इंकार कर दिया.

बढ़ सकती है लोगों की मुश्किल : इस रामपुर मंडी में लगभग 20 से 25 थोक विक्रेता हैं जिसमें कुछ दुकान बिहार क्षेत्र में है. लेकिन इसके बाद भी बिहार क्षेत्र के दुकानदारों का आवागमन बंगाल के सड़कों से होता है. वहीं बिहार क्षेत्र से आलू प्याज बेचने के बाद व्यापारियों को बंगाल के रास्ते ही किशनगंज आना पड़ता है

दालकोला एसडीपीओ का आदेश: बिहार से खरीद कर आने के दौरान बंगाल के रास्ते में व्यापारियों को रोका जा रहा है. वहीं स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस के फरमान पर विरोध भी जताया हैं लेकिन मौके पर पहुंचे बंगाल के दालकोला एसडीपीओ ने इस फरमान का पालन करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें

प्याज और टमाटर की कीमतें छू रहीं आसमान, मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों में ये है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.