बिलासपुर: बिलासपुर में नशे में धुत शख्स ने रविवार देर रात एक युवक पर शराब की बोलत से वार कर दिया. इसके बाद घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा. हालांकि रास्ते में ही वो गिर पड़ा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे घर भिजवाया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र की है. बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड शराब भट्टी के पास रविवार को देर रात एक युवक नशे में धुत था. उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते सभी में मारपीट शुरू हो गई.
"यहां शराब के नशे में धुत कुछ युवकों में मारपीट हुई. एक युवक की मौत हो गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा." -रजनीश सिंह, एसपी, बिलासपुर
घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल: इस बीच नशे में धुत युवकों ने बीयर की बोतल और ईंट से युवक पर हमला कर दिया. इससे उसके सिर और गले में गहरी चोट आई. जान बचाने के लिए वो शख्स तेजी से भागा. हालांकि एक होटल के पास वो गिर पड़ा. ये देख होटल के स्टाफ ने एंबुलेंस को कॉल करते बुलाया. उनके आने तक युवक की मौत हो गई थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.