नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र के गेझा गांव में प्राधिकरण की तरफ से सीवर लाइन डलवाने को लेकर दो पक्षों में रविवार को मारपीट हो गई. गांव में हंगामा मच गया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चले. इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गेझा गांव में रविवार को नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कुछ घरों के लिए सीवर लाइन को लेकर खुदाई कराई जा रही थी. गांव के प्रमोद त्यागी, नीरज त्यागी आदि खुदाई कराने के पक्ष में थे. जबकि राकेश त्यागी,सुबोध त्यागी आदि का कहना था कि सीवर लाइन के लिएजहां खुदाई की जा रही है. वह मंदिर जाने का रास्ता है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग इकट्ïठा हो गए और मौके पर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद लाठी डंडे और पत्थर भी चलाए गए. करीब एक घंटे से अधिक समय तक गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
इस दौरान कोतवाली फेज टू पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस बुलाई गई.कोतवाली फेज टू पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. अभी फ़िलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. गांव मे तनाव बना हुआ है. एतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं लोगों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि सीवर लाइन के लिए टेंडर पास हो चुका है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में होली से पहले हुड़दंग करने वालों की शामत, विकासपुरी पुलिस ने पांच को पकड़ा
मामले के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में ग्राम गेझा में नोएडा ऑथोरिटी के जेई द्वारा कुछ घरों के लिए आज सीवर लाइन से सम्बन्धित खुदाई का कार्य कराया जा रहा था. सीवर लाइन खोदने वाले रास्ते में लगभग 30 फुट का रास्ता मंदिर वाले रोड के सामने से निकलता हैं. नोएडा ऑथोरिटी के जेई का कहना है कि टेंडर पास हो चुका हैं, सीवर लाइन डालने के बाद पाइप लाइन को ढक दिया जाएगा. किसी को कोई समस्या नहीं होगी, फिर भी आपसी मनमुटाव को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा ऑथोरिटी के अधिकारियों को भी प्रकरण संज्ञानित कर दिया गया. थाना प्रभारी फेस 2 ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है .
ये भी पढ़ें : कार में टक्कर मारने का विरोध किया तो शख्स को बोनट पर लटका कर 3 किलोमीटर घुमाया