ETV Bharat / state

साहब! इस प्रचंड गर्मी में ससुराल वाले कर देते हैं पंखा बंद, पति नहीं दिलाता मोबाइल - Dispute between husband and wife - DISPUTE BETWEEN HUSBAND AND WIFE

यूपी के आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी का आरोप है कि ससुराल वाले पंखे का स्विच बंद कर देते हैं, जिससे बहुत गर्मी लगती है.

पति-पत्नी के बीच विवाद
पति-पत्नी के बीच विवाद (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 12:53 PM IST

आगरा : जिले के शमशाबाद थाना में एक अजब-गजब मामला पहुंचा है. महिला का आरोप है कि, पति हलवाई है. ससुराल में रहती हूं. शादी के दो साल हो गए हैं. भीषण गर्मी है. इस गर्मी में भी ससुराल वाले मेरे कमरे का पंखा बंद कर देते हैं. पंखा का स्विच बंद होने से बेहद गर्मी लगती है. पति ना तो साथ ले जाते हैं और ना ही मुझे मोबाइल दिलाते हैं. पुलिसकर्मियों ने पति और पत्नी के साथ परिजन की काउंसलिंग की. मगर, बात नहीं बनी. ऐसे में दोनों को 15 दिन बाद बुलाया है.


बता दें कि, मामला शमशाबाद थाना का है. रविवार को एक पारिवारिक विवाद की वजह सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. एक महिला ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए. पत्नी ने पुलिस को बताया कि, पिता ने मेरी शादी बड़ी धूमधाम से की थी. उम्मीद थी कि, बेटी खुश रहेगी. पति भी उसे प्यार करेगा और अपने साथ रखे. मगर, ऐसा नहीं हो रहा है. शादी के दो साल हो गए हैं. मैं ससुराल में रहती हूं. पति हलवाई हैं. वे दूसरे शहर में रहते हैं. कभी-कभी घर आते हैं. ऐसे में ससुराल में आए दिन ससुरालीजन परेशान करते हैं. भीषण गर्मी में सभी परेशान हैं. ऐसे में भी ससुराल वाले पंखे को बंद कर देते हैं. जिससे मुझे बेहद गर्मी लगती है. पसीने से तर बतर हो जाती हूं. पति जब आते हैं तो ससुरालीजनों की शिकायत करती हूं तो पति सुनते नहीं हैं.


पति ने नहीं दिलाया मोबाइल : महिला के पिता का आरोप है कि, दामाद शराब पीता है, जो कमाता है, उसे शराब पीने में उड़ा देता है. अभी तक उसने बेटी के मांगने पर भी उसे फोन भी लेकर नहीं दिया है. जिससे हम बेटी से बात कर सकें. पड़ोसियों के मोबाइल पर बेटी से बात होती है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. मगर, बात नहीं बनी. हर बार दामाद और उसके परिजन अपने वायदे से मुकर जाते हैं. बेटी को प्रताड़ित करते हैं.



पति बोला, गुस्से वाली है पत्नी : पति ने पुलिस को बताया कि, पत्नी बेहद गुस्से वाली है. मैंने उसे कई बार मोबाइल लेकर दिया है. मगर, पत्नी गुस्से में बार-बार मोबाइल तोड़ देती है. ऐसे में जो कमाता हूं. उससे क्या पत्नी के लिए मोबाइल ही खरीदता रहूं. यदि घर से बाहर काम करने नहीं जाऊं तो फिर परिवार का खर्चा कैसे चलेगा.

शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बताया कि, इस मामले में पति और पति से बातचीत के बाद दोनों एक हो सकते हैं. पति-पत्नी ने 15 दिन का समय मांगा है. इसके बाद पति और पत्नी को फिर बुलाकर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के घरवाले शादी के लिए नहीं हो रहे थे, फंसाने के लिए सिपाही ने खुद पर चलवा ली गोली - Constable Shot Himself

यह भी पढ़ें : वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत - Constable Dies In Road Accident

आगरा : जिले के शमशाबाद थाना में एक अजब-गजब मामला पहुंचा है. महिला का आरोप है कि, पति हलवाई है. ससुराल में रहती हूं. शादी के दो साल हो गए हैं. भीषण गर्मी है. इस गर्मी में भी ससुराल वाले मेरे कमरे का पंखा बंद कर देते हैं. पंखा का स्विच बंद होने से बेहद गर्मी लगती है. पति ना तो साथ ले जाते हैं और ना ही मुझे मोबाइल दिलाते हैं. पुलिसकर्मियों ने पति और पत्नी के साथ परिजन की काउंसलिंग की. मगर, बात नहीं बनी. ऐसे में दोनों को 15 दिन बाद बुलाया है.


बता दें कि, मामला शमशाबाद थाना का है. रविवार को एक पारिवारिक विवाद की वजह सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. एक महिला ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए. पत्नी ने पुलिस को बताया कि, पिता ने मेरी शादी बड़ी धूमधाम से की थी. उम्मीद थी कि, बेटी खुश रहेगी. पति भी उसे प्यार करेगा और अपने साथ रखे. मगर, ऐसा नहीं हो रहा है. शादी के दो साल हो गए हैं. मैं ससुराल में रहती हूं. पति हलवाई हैं. वे दूसरे शहर में रहते हैं. कभी-कभी घर आते हैं. ऐसे में ससुराल में आए दिन ससुरालीजन परेशान करते हैं. भीषण गर्मी में सभी परेशान हैं. ऐसे में भी ससुराल वाले पंखे को बंद कर देते हैं. जिससे मुझे बेहद गर्मी लगती है. पसीने से तर बतर हो जाती हूं. पति जब आते हैं तो ससुरालीजनों की शिकायत करती हूं तो पति सुनते नहीं हैं.


पति ने नहीं दिलाया मोबाइल : महिला के पिता का आरोप है कि, दामाद शराब पीता है, जो कमाता है, उसे शराब पीने में उड़ा देता है. अभी तक उसने बेटी के मांगने पर भी उसे फोन भी लेकर नहीं दिया है. जिससे हम बेटी से बात कर सकें. पड़ोसियों के मोबाइल पर बेटी से बात होती है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. मगर, बात नहीं बनी. हर बार दामाद और उसके परिजन अपने वायदे से मुकर जाते हैं. बेटी को प्रताड़ित करते हैं.



पति बोला, गुस्से वाली है पत्नी : पति ने पुलिस को बताया कि, पत्नी बेहद गुस्से वाली है. मैंने उसे कई बार मोबाइल लेकर दिया है. मगर, पत्नी गुस्से में बार-बार मोबाइल तोड़ देती है. ऐसे में जो कमाता हूं. उससे क्या पत्नी के लिए मोबाइल ही खरीदता रहूं. यदि घर से बाहर काम करने नहीं जाऊं तो फिर परिवार का खर्चा कैसे चलेगा.

शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बताया कि, इस मामले में पति और पति से बातचीत के बाद दोनों एक हो सकते हैं. पति-पत्नी ने 15 दिन का समय मांगा है. इसके बाद पति और पत्नी को फिर बुलाकर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के घरवाले शादी के लिए नहीं हो रहे थे, फंसाने के लिए सिपाही ने खुद पर चलवा ली गोली - Constable Shot Himself

यह भी पढ़ें : वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत - Constable Dies In Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.