गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत धनौली में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं ने अपना स्टॉल बूथ से 100 मीटर अंदर लगा रखा है.जबकि बीजेपी के नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आरोपों का खंडन किया है.ज्ञानेंद्र की माने तो उनके स्टाल की दूरी बूथ से 100 मीटर से ज्यादा है.यदि अब भी किसी को लगता है कि स्टॉल 100 मीटर के अंदर लगा है तो उसे हटाने में जरा भी देरी नहीं होगी.
कांग्रेस और बीजेपी का एकदूसरे पर आरोप : वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता के बल पर बीजेपी इस तरह का कृत्य कर रही है.वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पक्ष में लोग वोट करने नहीं आ रहे हैं. जबकि बीजेपी के पक्ष के वोटर्स ज्यादा संख्या में स्टॉल में पहुंच रहे हैं.इसलिए फ्रस्ट्रेशन में कांग्रेस के साथी इस तरह का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़ : वहीं दूसरी तरफ लोकसभा के महापर्व में छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के मतदान में लोकतंत्र की काफी अच्छी तस्वीर सामने आ रही हैं. मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते देखे गए. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला तय होगा. जिसमें बिलासपुर लोकसभा की 64 बूथ और कोरबा लोकसभा के 262 बूथों में वोट डाले जा रहे हैं.
शाम 6 बजे तक वोटिंग : शाम 6 बजे के बाद उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. मतदान केंद्रों में उम्र दराज मतदाताओं से लेकर युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स बड़ी संख्या में पहुंचे.सभी लोगों को आने वाली सरकारों से अपनी अपनी उम्मीदें हैं. किसी को शिक्षा एवं स्वास्थ्य बेहतर चाहिए तो किसी को रोजगार की आस है.