ETV Bharat / state

डुमरी सीट पर भाजपा का दावा, प्रदीप ने कहा- बीजेपी ही कर सकती है फतह - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Dumri Assembly Seat. डुमरी विधानसभा सीट झामुमो की सुरक्षित सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले पांच चुनाव से लगातार जेएमएम का कब्जा है. दूसरी तरफ इस सीट पर एनडीए की तरफ से आजसू दावा ठोकती रही है. पिछले उपचुनाव में इस सीट पर एनडीए की तरफ से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी मैदान पर थी. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता कह रहे हैं कि सीट भाजपा की है और यहां बीजेपी ही जीत दर्ज कर सकती है.

Dumri Assembly Seat
बीजेपी नेता प्रदीप साहू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 4:17 PM IST

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बेरमो विधानसभा सीट के प्रभारी प्रदीप साहू ने कहा है कि डुमरी भाजपा की सीट है. यहां लोकसभा में आजसू प्रत्याशी को भाजपा का ही मत मिलता है. विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने यहां से आजसू प्रत्याशी को मैदान में उतारा था उन्हें भी जो भारी मत मिला वह भाजपा का है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस सीट पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारती है तो जीत कोई नहीं रोक सकता. बाकी केंद्रीय व राज्य नेतृत्व को निर्णय लेना है. निर्णय के तहत ही भाजपा के नेता कार्यकर्ता काम करेंगे. प्रदीप ने उक्त बातें ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.

गठबंधन के चक्कर में कार्यकर्ता का गिरता है मनोबल

प्रदीप साहू का कहना है कि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. यहां का समीकरण, वोटर, कार्यकर्ता पार्टी के पास है लेकिन गठबंधन के चक्कर में वोटर भटक जाते हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरता है. यदि लगातार यहां से पार्टी उम्मीदवार दे तो चुनाव जीता जा सकता है.

बीजेपी नेता प्रदीप साहू के साथ संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
कुर्मी के गढ़ में कैसे जितेंगे?

वैसे हम बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट कुर्मी का गढ़ माना जाता है और ज्यादातर इस सीट पर कुर्मी ही विधायक बने हैं. ऐसे में दूसरे वर्ग की जगह कहां है. इस सवाल पर प्रदीप का कहना है कि क्षेत्र में थोड़ी अधिक संख्या कुर्मी जाति कि है लेकिन यहां वैश्य-आदिवासी भी बहुत ही संख्या में हैं. झामुमो, आजसू समेत अन्य दल कुर्मी को टिकट देती है. यदि वैश्य वर्ग का उम्मीदवार रहेगा तो संभवतः सभी वर्ग का समर्थन ऐसे प्रत्याशी को मिलेगा. प्रदीप ने बताया कि वे 14 वर्ष से क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों के मिजाज को भी समझते हैं. लोग यहां बदलाव चाह रहे हैं और बेहतर जनप्रतिनिधि भी.

डुमरी में भाजपा-आजसू

वैसे हम डुमरी विधानसभा के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर 1972 में भारतीय जनसंघ ने कैलाशपति सिंह को उम्मीदवार बनाया. कैलाशपति को 5064 मत मिला. 1980 में बीजेपी ने गुनेश्वर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया. गुनेश्वर को 4344 (9.59%) मत मिला और वे चौथा स्थान (लास्ट से एक पहले) रहे. 1985 में भाजपा ने उम्मीदवार नहीं दिया.

1990 में भाजपा के प्रत्याशी प्रशांत कुमार जायसवाल बने. इस चुनाव में प्रशांत को 9860 (11. 87%) मत मिला और वे चौथा स्थान पर रहे. 1995 में भाजपा ने कैलाश पंडित को प्रत्याशी बनाया. कैलाश को 8946 (8.43%) मत मिला और ये भी चौथे स्थान पर रहे. 2000 में इस सीट से भाजपा ने प्रत्याशी नहीं दिया. इस चुनाव में जदयू ने लालचंद महतो को उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी.

राज्य गठन के बाद 2014 में मिला प्रत्याशी

राज्य गठन के बाद 2005 और 2009 में हुए चुनाव में भी भाजपा ने यहां से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इस दोनों चुनाव में जदयू ने दामोदर महतो को उम्मीदवार बनाया. दोनों बार जदयू प्रत्याशी की हार हुई. जब 2014 का चुनाव हुआ तो भाजपा ने लालचंद महतो को, जदयू ने दामोदर महतो तो आजसू ने बैजनाथ महतो को अपना-अपना प्रत्याशी बनाया. भाजपा के लालचंद को 45503 (26.29%) मत मिला और वे दूसरे स्थान पर रहे. जबकि जदयू के दामोदर को 16971 वोट मिला वे तीसरे स्थान पर रहें. वहीं आजसू प्रत्याशी बैजनाथ महतो को महज 2487 मत ही मिला.

2019 में भाजपा-आजसू की हुई हार

2019 के चुनाव में आखिरी समय भाजपा-आजसू के गठबंधन टूट गए. ऐसे में जेएमएम के जगरनाथ महतो के समक्ष भाजपा ने प्रदीप साहू तो आजसू ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में भाजपा से खड़े हुए प्रदीप साव को 36013 (18.93%) तो आजसू से खड़ी हुई यशोदा देवी को 36840 (19.36%) मत मिला.

गठबंधन के बावजूद हार गई सीट

2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इस बार एनडीए एकजुट होकर लड़ा. एनडीए की तरफ से आजसू की यशोदा देवी प्रत्याशी बनी. टक्कर दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी से थी. परिणाम बेबी देवी के पक्ष में आया और यशोदा हार गई. इस उपचुनाव में यशोदा को 83164 (43.73%) मत मिला.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा विधानसभा सीट पर मारामारी, गठबंधन का ठिकाना नहीं, सब कर रहे दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

हुसैनाबाद विधानसभा सीट बनी हॉट! कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी - Jharkhand Assembly Election 2024

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बेरमो विधानसभा सीट के प्रभारी प्रदीप साहू ने कहा है कि डुमरी भाजपा की सीट है. यहां लोकसभा में आजसू प्रत्याशी को भाजपा का ही मत मिलता है. विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने यहां से आजसू प्रत्याशी को मैदान में उतारा था उन्हें भी जो भारी मत मिला वह भाजपा का है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस सीट पर भाजपा अपना उम्मीदवार उतारती है तो जीत कोई नहीं रोक सकता. बाकी केंद्रीय व राज्य नेतृत्व को निर्णय लेना है. निर्णय के तहत ही भाजपा के नेता कार्यकर्ता काम करेंगे. प्रदीप ने उक्त बातें ईटीवी भारत से बात करते हुए कही.

गठबंधन के चक्कर में कार्यकर्ता का गिरता है मनोबल

प्रदीप साहू का कहना है कि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. यहां का समीकरण, वोटर, कार्यकर्ता पार्टी के पास है लेकिन गठबंधन के चक्कर में वोटर भटक जाते हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरता है. यदि लगातार यहां से पार्टी उम्मीदवार दे तो चुनाव जीता जा सकता है.

बीजेपी नेता प्रदीप साहू के साथ संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
कुर्मी के गढ़ में कैसे जितेंगे?

वैसे हम बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट कुर्मी का गढ़ माना जाता है और ज्यादातर इस सीट पर कुर्मी ही विधायक बने हैं. ऐसे में दूसरे वर्ग की जगह कहां है. इस सवाल पर प्रदीप का कहना है कि क्षेत्र में थोड़ी अधिक संख्या कुर्मी जाति कि है लेकिन यहां वैश्य-आदिवासी भी बहुत ही संख्या में हैं. झामुमो, आजसू समेत अन्य दल कुर्मी को टिकट देती है. यदि वैश्य वर्ग का उम्मीदवार रहेगा तो संभवतः सभी वर्ग का समर्थन ऐसे प्रत्याशी को मिलेगा. प्रदीप ने बताया कि वे 14 वर्ष से क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों के मिजाज को भी समझते हैं. लोग यहां बदलाव चाह रहे हैं और बेहतर जनप्रतिनिधि भी.

डुमरी में भाजपा-आजसू

वैसे हम डुमरी विधानसभा के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर 1972 में भारतीय जनसंघ ने कैलाशपति सिंह को उम्मीदवार बनाया. कैलाशपति को 5064 मत मिला. 1980 में बीजेपी ने गुनेश्वर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया. गुनेश्वर को 4344 (9.59%) मत मिला और वे चौथा स्थान (लास्ट से एक पहले) रहे. 1985 में भाजपा ने उम्मीदवार नहीं दिया.

1990 में भाजपा के प्रत्याशी प्रशांत कुमार जायसवाल बने. इस चुनाव में प्रशांत को 9860 (11. 87%) मत मिला और वे चौथा स्थान पर रहे. 1995 में भाजपा ने कैलाश पंडित को प्रत्याशी बनाया. कैलाश को 8946 (8.43%) मत मिला और ये भी चौथे स्थान पर रहे. 2000 में इस सीट से भाजपा ने प्रत्याशी नहीं दिया. इस चुनाव में जदयू ने लालचंद महतो को उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी.

राज्य गठन के बाद 2014 में मिला प्रत्याशी

राज्य गठन के बाद 2005 और 2009 में हुए चुनाव में भी भाजपा ने यहां से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इस दोनों चुनाव में जदयू ने दामोदर महतो को उम्मीदवार बनाया. दोनों बार जदयू प्रत्याशी की हार हुई. जब 2014 का चुनाव हुआ तो भाजपा ने लालचंद महतो को, जदयू ने दामोदर महतो तो आजसू ने बैजनाथ महतो को अपना-अपना प्रत्याशी बनाया. भाजपा के लालचंद को 45503 (26.29%) मत मिला और वे दूसरे स्थान पर रहे. जबकि जदयू के दामोदर को 16971 वोट मिला वे तीसरे स्थान पर रहें. वहीं आजसू प्रत्याशी बैजनाथ महतो को महज 2487 मत ही मिला.

2019 में भाजपा-आजसू की हुई हार

2019 के चुनाव में आखिरी समय भाजपा-आजसू के गठबंधन टूट गए. ऐसे में जेएमएम के जगरनाथ महतो के समक्ष भाजपा ने प्रदीप साहू तो आजसू ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में भाजपा से खड़े हुए प्रदीप साव को 36013 (18.93%) तो आजसू से खड़ी हुई यशोदा देवी को 36840 (19.36%) मत मिला.

गठबंधन के बावजूद हार गई सीट

2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इस बार एनडीए एकजुट होकर लड़ा. एनडीए की तरफ से आजसू की यशोदा देवी प्रत्याशी बनी. टक्कर दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी से थी. परिणाम बेबी देवी के पक्ष में आया और यशोदा हार गई. इस उपचुनाव में यशोदा को 83164 (43.73%) मत मिला.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा विधानसभा सीट पर मारामारी, गठबंधन का ठिकाना नहीं, सब कर रहे दावेदारी - Jharkhand Assembly Election 2024

हुसैनाबाद विधानसभा सीट बनी हॉट! कौन-कौन हो सकते हैं प्रत्याशी - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.