लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां के एक फोर्थ क्लास कर्मचारी ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए की कमाई की है. यूपी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया है. गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, राजस्व लेखपाल ने निर्धारित आय स्रोत से अधिक एक करोड़ की संपत्ति अर्जित की है.
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO ) इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक, अमेठी के मुंशीगंज निवासी ओम प्रकाश सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत ACO को मिली थी. जिस पर जून 2022 में जांच शुरू की गई थी. लंबी चली जांच में कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह दोषी पाया गया है.
आमदनी साढ़े 33 लाख, खर्च किए एक करोड़: जांच में मिला है कि जनवरी 2013 से 31 मई 2022 तक वेतन, एरियर व अन्य मदों को जोड़कर एलडीए कर्मचारी की आय 33 लाख 58 हजार रुपए थी. जबकि इस दौरान उसने करीब एक करोड़ दो लाख रुपए खर्च किए थे. इसमें उसकी अचल संपत्ति भी शामिल थी. जब इसका सवाल पूछा गया तो ओम प्रकाश अतिरिक्त आय का स्रोत का जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बिकेंगे 13000 प्लॉट, LDA-आवास विकास परिषद का बड़ा फैसला, दिवाली में मिलेगा खरीदने का मौका