देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद लेकर बदलाव होने जा रहा है. लंबे समय से इसको लेकर खींचतान की स्थिति दिखाई दे रही थी. ऐसे में अब कई नामों पर मंथन होने की चर्चा है. उधर मौजूदा प्राचार्य रहे डॉ आशुतोष सयाना के इस पद से इस्तीफा देने की भी चर्चाएं बनी हुई हैं. लिहाजा जल्द मेडिकल कॉलेज को नया प्राचार्य मिलने जा रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज अक्सर कई विवादों में दिखाई देता रहा है. मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं से लेकर दूसरी समस्याएं भी सामने आती रही हैं. इस बार मामला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर बदलाव से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर किसी नए चेहरे को लाये जाने के प्रयास चल रहे हैं. अब तक इस पद पर डॉ आशुतोष सयाना काम कर रहे हैं. खबर है कि आशुतोष सयाना ने प्राचार्य पद से इस्तीफा भी दे दिया है, जिसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने डॉ आशुतोष सयाना से भी बात की, जिस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
डॉ आशुतोष सयाना लंबे समय से दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर तैनात हैं. फिलहाल उनके पास मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अतिरिक्त मेडिकल एजुकेशन निदेशक की भी जिम्मेदारी मौजूद है. इसी दोहरी जिम्मेदारी के चलते उनके द्वारा खुद एक जिम्मेदारी वापस दिए जाने का अनुरोध किए जाने की बात सामने आई है. ऐसे में एक जिम्मेदारी से जल्द उन्हें कार्यमुक्त किया जा सकता है.
उधर दूसरी तरफ दून मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद पर कई नामों पर चर्चा होने की खबर है. हालांकि चिकित्सा शिक्षा विभाग में सबसे सीनियर चिकित्सक को ही ये जिम्मेदारी देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल विभाग में सीनियरिटी के लिहाज से डॉक्टर गीता जैन का नाम सबसे ऊपर है. यदि इसी फार्मूले पर निर्णय लिया गया, तो दून मेडिकल कॉलेज की अगली प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: