गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी के कारण कभी जहरीली शराब से लोगों की जान चली जाती है, तो कभी पुलिसकर्मी की हत्या कर दी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला गोपालगंज से सामने आया है.
जेल से लौटा तो चौकीदार को मार डाला : दरअसल, शराब कांड में जेल गए तस्कर ने बदले की भावना से बेटे के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या कर दी. यही नहीं गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर भी फायरिंग की. वो अलग बात है कि जवाबी कार्रवाई में एक जख्मी हो गया और दो गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस पहंची तो कर दी फायरिंग : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के पास सोमवार की रात हुए चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस दौरान हत्यारोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग हुई. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जख्मी हो गया. जिसे पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखकर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
चौकीदार की मिली थी डेड बॉडी : इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि, मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि सोनवलिया बांध के पास चौकीदार की डेड बॉडी मिली है. प्राप्त सूचना के आधार पर सभी वरीय पदाधिकारी और एफएसएल को घटना स्थल पर भेजा गया. साथ ही मेरे द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.
''घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया. जांच करना शुरू किया तो पता चला कि एक शराब कारोबारी सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय इन दोनों की इस घटना में सहभागिता रही है.''- अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
24 घंटे के अंदर चौकीदार हत्या कांड का सफल उद्भेदन मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, चाकू एवं लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद @bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran #HainTaiyaaHum pic.twitter.com/V9W5cY89Fs
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) December 4, 2024
'काफी दिनों से बदला लेने की प्लानिंग कर रहा था' : एसपी ने बताया कि घटना की मुख्य वजह यह है कि आरोपी सुरेंद्र राय अगस्त महीने में शराब तस्करी मामले में जेल गया था. जिसके बाद अक्टूबर महीने में जेल से छूट कर आया था. सुरेंद्र राय को लगा कि जेल भिजवाने में चौकीदार का ही हाथ था. जिसके प्रतिशोध में काफी दिनों से बदला लेने का प्लान तैयार कर रहा था.
''इसी बीच चौकीदार झमिंद्र राय सोमवार को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. उसी जगह शराब तस्कर पिता और बेटा भी गए थे. जहां चौकीदार को देखा और उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बना डाला. चौकीदार अकेला ही बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था. तभी सोनवलिया गांव के पास बांध पर दोनों आरोपी पिता सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय उसे रोक कर चौकीदार झमिंद्र राय के शरीर पर कई जगह चाकू से निर्मम तरीके से हमला कर जख्मी कर दिया और उसे मरा हुआ समझ कर फरार हो गया.''- अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
50 गज दूरी पर गिरा और हो गई मौत : अवधेश दीक्षित ने कहा कि झमिंद्र राय लहू लुहान अवस्था में काली मंदिर में पहुंचा, जहां खून के धब्बे पाए गए थे. लेकिन मंदिर में कोई नहीं रहने के कारण फिर वह वहां से निकल कर 50 गज की दूरी पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. सुबह में परिजन खोजते हुए पहुंचे तब उसका शव बरामद हुआ.
आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग : एसपी के अनुसार, इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के लूटी गई बाइक, मोबाइल की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपी सुरेंद्र राय और उसके बेटे विकेश राय ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की. जिसमें विकेश राय के दाहिने घुटने में गोली लगी है. डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. अभी वह खतरे से बाहर है.
''हम लोगों ने पिता और बेटा को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक गम्हारी दियारा से बरामद किया गया है. जबकि मोबाइल आरोपी के घर से बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक कट्टा और एक खोखा की बरामदगी की गई है.''- अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज
ये भी पढ़ें :-
बलि या हत्या! चौकीदार की चाकू घोंपकर ली जान, काली मंदिर में चढ़ाया खून!