रामगढ़: जिला पुलिस केंद्र में पुलिस पदाधिकारी /कर्मियों में अनुशासन बनाए रखने एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए परेड का आयोजन किया गया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के लिए पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें रामगढ़ एमपी सहित जिले के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
पुलिस की ड्यूटी में अनुशासन का खासा महत्व है और इसको लेकर मुख्यालय द्वारा एक निर्देश जारी किया गया, जिसके चलते सोमवार को पुलिस केंद्र रामगढ़ में सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने परेड और पुलिस सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ-साथ पदाधिकारी को भी परेड कराया गया और अव्वल परेड करने वालों को रिवॉर्ड भी दिया गया.
इस आयोजन के साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सोमवार को इसी तरह की परेड और पुलिस सभा का आयोजन पुलिस केंद्र में किया जाएगा और एक दिन थाना स्तर पर भी थाना में कार्यरत कर्मियों और पदाधिकारी की परेड की जाएगी ताकि पुलिस का जो मूल काम है अनुशासन और उनका स्वास्थ्य वह ठीक रहे.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि सोमवार को पुलिस केंद्र में जिले के सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है कि अनुशासन बनाए रखने एवं अपने उत्तम स्वस्थ के लिए परेड में भाग लें.
इस दौरान यह पता चला है कि कई वर्षों से कई पदाधिकारी और कर्मियों ने परेड नहीं किया है, साथ ही साथ पुलिस सभा में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को भी जाना.
अजय कुमार ने कहा कि कई समस्याएं सामने आई हैं, जिनका निराकरण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. बेहतर परेड करने वाले पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को रिवॉर्ड भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर सोमवार को पुलिस केंद्र में परेड और पुलिस सभा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
रांची पुलिस लाइन में एसएसपी ने फहराया झंडा - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024