देहरादूनः उत्तराखंड में वन विभाग को आग बुझाने से जुड़ा एक खास उपकरण मिलने जा रहा है. प्रदेश में इन दिनों वनाग्नि की घटनाएं राज्य की परेशानी बढ़ा रही है. ऐसे में वन विभाग के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी आग बुझाने से जुड़े कार्यों के लिए अपनी सहभागिता निभा रहा है. इस कड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वनकर्मियों को आग बुझाने से जुड़ा एक खास उपकरण देने की तैयारी हो रही है और इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग इस उपकरण की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.
वन विभाग को बैकपैक के माध्यम से जंगलों में लग रही आग को बुझाने में मदद मिलेगी. इस बैकपैक को वन कर्मी आसानी से उठाकर जंगलों तक ले जा सकते हैं. इसमें पानी और फॉर्म के माध्यम से आग को फैलने से रोका जा सकता है. फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 150 बैकपैक खरीदने की तैयारी है. वन विभाग में उनके सफल ट्रायल के बाद इस संख्या को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है. आग बुझाने के इस बैकपैक की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है. इस तरह आपदा प्रबंधन विभाग करीब 5 करोड़ 25 लाख रुपए के बैकपैक खरीदने जा रहा है.
इस बैकपैक की खासियत यह है कि इसे वन कर्मचारी आसानी से जंगलों तक ले जा सकते हैं. साथ ही इसके द्वारा पानी के प्रेशर के माध्यम से आग बुझाई जा सकती है. इस बैकपैक के जरिए 12 से 15 मीटर तक पानी फोर्स किया जा सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी अनुमति ली जा चुकी है. पिछले दिनों हुई बैठक के दौरान भी आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बैकपैक का जिक्र किया था.
उधर आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से हर जिले को वनाग्नि से निपटने वाले सामान्य उपकरणों के लिए 5 करोड़ रुपए खरीदारी के लिए दिए जा चुके हैं. ताकि, जंगलों में आग बुझाने के लिए जरूरी उपकरण और विभिन्न जरूरत को पूरा करने के लिए बजट की उपलब्धता जिलों के पास रहे. पिछले दिनों नैनीताल और पौड़ी में आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी डिमांड की गई थी.
ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट फायर कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है ये खास बैकपैक, जानिए खासियत
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वनाग्नि पर बात रखने सामने आया वन महकमा, देखिए ईटीवी भारत के सवालों पर वन मुखिया के जवाब