पटना: बिहार की 8 सीटों पर सातवें चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच अंतिम चरण के चुनाव में राजधानी पटना में भी वोट डाले जा रहे हैं. सुहाने मौसम और ठंडी हवा के बीच घरों से निकलकर वोटिंग के लिए जा रहे है. लेकिन सुबह 9 बजे तक जो मतदान केंद्रों पर लंबी कतार दिखाई दी, वह दोपहर में खत्म होने पर आ गई है. अंदाजा लगाया जा रहा कि शाम के वक्त एक बार फिर से मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिलेगी. फिलहाल मतदान केंद्र पर गीने चुने लोग ही दिख रहे है.
अल्पसंख्यकों वोटरों में देखी गई कमी: ईटीवी भारत की टीम ने राजा बाजार स्थित समनपुरा स्कूल का दौरा किया. सपुरा स्कूल में पांच पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहां अल्पसंख्यक वोटरों की तादाद अच्छी खासी है. मतदान केंद्रों पर भीड़ भाड़ नहीं दिखी. आमतौर पर अल्पसंख्यकों वोटरों की लंबी कतारे दिखती थी जो इस बार नहीं दिखी.
युवाओं के लिए रोजगार अहम: ईटीवी भारत संवाददाता ने जब लोगों से बात किया तो लोगों ने रोजगार को सबसे अधिक अहमियत दी. युवा वोटर का कहना था कि जो सरकार रोजगार देगी हम उसी का समर्थन करेंगे. वयस्क मतदाताओं का मानना था कि देश में अमन चैन कायम रहे और लोगों की मूलभूत आवश्यकता पूरी हो. सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इन सब मुद्दों को लेकर हम मतदान कर रहे हैं.
17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2131 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच है.
पिछली बार भारी मतों से जीते थे रविशंकर प्रसाद: 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़े थे और उन्हें रविशंकर प्रसाद से ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हराया था.
किस जाति का दबदबा?: पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2292045 लाख वोटर हैं. जिसमें 1208000 पुरुष और 1083934 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 111 है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर करीब 25 फीसदी कायस्थ वोटर हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कायस्थ वोटर्स सबसे ज्यादा लगभग 5 लाख हैं. इसके बाद यादव और राजपूत वोटर हैं. पटना साहिब सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जिनकी आबादी लगभग 6 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़े- पटना साहिब में 11 बजे तक 19.33% मतदान, रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट - VOTING IN PATNA SAHIB