राजनांदगांव: दिव्यांग जनों ने कलेक्टर से मुलाकात की. मुलाकात करने वालों ने मांग की है कि उनको महतारी वंदन योजना के तहत 1500 रुपए प्रति माह दिया जाए. अगर उनकी मांग को प्रशासन नहीं सुनता है तो वो आने वाले चुनाव में अपना मतदान नहीं करेंगे. दिव्यांगों की शिकायत थी कि उनको शासन की ओर से जो ट्राय साइकिल मिलना था वो भी नहीं मिला है. ट्राय साइकिल नहीं होने के चलते दिव्यांगों को कहीं भी आने जाने में बड़ी दिक्कतें होती हैं. समाज कल्याण विभाग से लोगों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा. उनकी कोशिश होगी जो भी सुविधाएं उनको मिल सकती है उसे दिया जाए.
1500 रूपये की राशि की मांग दिव्यांग जनों द्वारा की गई है जिसका समाधान शासन स्तर पर ही किया जा सकता है. ट्राई साइकिल की राशि आचार संहिता होने के चलते प्राप्त नहीं हो पाई थी, वहीं अब राशि आनी शुरू हो गई है. पूर्ण राशि प्राप्त हो जाने पर जल्द ही ट्राई साइकिल वितरण की प्रक्रिया की जाएगी. - बीएल ठाकुर, उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग
महतारी वंदन योजना में मिले 1500: दिव्यांगों का कहना है कि जिस तरह से सामान्य महिलाओं को पांच सौ रुपए पेंशन के मिलते हैं. उनको भी पेंशन के पांच सौ रुपए और एक हजार हर महीने महतारी वंदन योजना के मिले. कुल 1500 रुपए हर महीने सरकार से दिव्यांग महतारी वंदन योजना के तहत चाहते हैं. कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे लोगों का कहना था कि शासन से मिल रही सुविधाएं उनतक नहीं पहुंचती. अगर उनको उनका हक नहीं मिलेगा तो वो प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक करेंगे. अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए वोट का भी बहिष्कार कर सकते हैं.