लखनऊः प्रदेश में कोहरे और ठंड के कारण लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण शनिवार तड़के विजिबिलिटी कम हो गई. इससे लखनऊ आने वाले दो विमान रद कर दिए गए. जबकि कई विमान एक से ढाई घंटे तक विलंब रहे. लखनऊ से बैंकॉक जाने वाला एक विमान करीब 8 घंटे विलंब हो गया. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ वासियों को (एक घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय) दो नई उड़ानों की सौगात दी है.
बैंकाक और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ानः एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 186 यात्रियों की क्षमता वाले विमान की एक उड़ान लखनऊ से बैंकाक और दूसरी उड़ान लखनऊ से भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में तीन दिन चालू की गई है. लखनऊ से दोपहर 11:40 बजे रवाना होकर यह फ्लाइट शाम 3:30 बजे बैंकॉक पहुंचेगी. जबकि बैंकॉक से शाम 4:30 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, भुवनेश्वर से सुबह 7:55 बजे रवाना होकर 9:40 बजे लखनऊ और लखनऊ से पूर्वाहन 11:15 बजे रवाना होकर अपराहन 1:05 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसको लेकर शनिवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छोटे बच्चों से केक कटवा कर संचालन की शुरुआत कर दी गई. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ से इन दो सीधी उड़ानों के संचालित होने से लखनऊ वासियों को काफी फायदा मिलेगा.
सप्ताह में तीन दिन सेवाएंः प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बैंकाक और भुवनेश्वर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान चालू होने से काफी फायदा होगा. दोनों उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित हो रही हैं. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बोइंग 737 मैक्स विमान 186 यात्रियों के साथ उड़ान भरेगी. प्रवक्ता ने कहा कि इन दो नहीं उड़ानों से निर्वाध कनेक्टिविटी प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है. इन मार्गों की शुरुआत के साथ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब क्षेत्र के लोगों को लखनऊ से सीधे थाईलैंड और भुवनेश्वर की यात्रा करने में सक्षम बना रहा है.
दो फ्लाइट्स रद्दः वहीं, लखनऊ के अलावा अन्य स्थानों पर शनिवार तड़के घना कोहरा पड़ने से विमानों का संचालन गड़बड़ा गया. इसकी वजह से दिल्ली से सुबह 6:55 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान 6e 2025 रद्द कर दिया गया. इसके अलावा बेंगलुरु से सुबह 9:10 बजे लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1977 भी रद्द कर दिया गया. लखनऊ से दोपहर 11:40 बजे बैंकॉक जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 106 को करीब 8 घण्टे देरी से शाम 7:30 बजे उड़ान भर सका. लखनऊ से सुबह मस्कट जाने वाला सलाम एयर का विमान तड़के 4 बजे के बजाय 5:15 बजे, सुबह 8:25 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का विमान 9:50 बजे, मस्कट जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुबह 8:35 के बजाय करीब 2 घंटा देरी से 10:25 बजे गया। वहीं मस्कट जाने वाला ओमान एयर का विमान सुबह 9:05 बजे के बजाय दोपहर 12:20 बजे, गुवाहाटी जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 9:10 के बजाय 10:15 बजे, रियाद जाने वाला फ्लायनास का विमान 10 बजे के बजाय दोपहर 12:25 बजे रवाना हुआ। इसके अलावा रात 10:20 बजे बेंगलुरु जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को अगले दिन तड़के 5:20 बजे रवाना होने की संभावना है.
कई फ्लाइट्स घंटों देरी से पहुंचेः इसी प्रकार मस्कट से लखनऊ आने वाला सलाम एयर का विमान शनिवार तड़के 3:15 बजे आने के बजाय 45 मिनट देरी से करीब 4 बजे लखनऊ पहुंच सका. दम्माम से सुबह 6:25 बजे लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान करीब ढाई घंटे देरी से 9 बजे, दिल्ली से सुबह 7:55 बजे आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान करीब एक घंटा देरी से 9 बजे, रियाद से सुबह 9 बजे आने वाला फ्लायनास का विमान करीब 2 घंटा देरी से 11 बजे लखनऊ पहुंचा. लखनऊ से मस्कट जाने वाला ओमान एयर का विमान सुबह 9:05 बजे के बजाय दोपहर 12:20 बजे, पटना जाने वाला इंडिगो विमान सुबह 10:40 के बजाय दोपहर 12:10 पर, दोपहर 11:50 बजे दुबई जाने वाला फ्लाइ दुबई विमान 1 बजे, दोपहर 2:10 पर चंडीगढ़ जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान शाम 5:15 बजे, दोपहर 2:15 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया विमान दोपहर 3:20 पर और मुंबई जाने वाला अकासा एयरलाइंस का विमान शाम 5:30 बजे के बजाय शाम 7:50 बजे पर रवाना हुआ. विमानों के रद्द और लेट लतीफ होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि देश कई इलाकों में मौसम खराब होने की वजह से विमान का संचालन बेपटरी हो गया है लखनऊ आने जाने वाले कई विमान भी अपने समय से विलंबित चल रहे हैं.