ETV Bharat / state

डिंडोरी हादसे के लिए कौन जिम्मेदार? पिकअप में 45 लोगों को ठूंसकर सफर, किसी ने टोका तक नहीं

Dindori pickup accident 14 killed : मध्यप्रदेश के डिंडोरी हादसे में 14 लोगों की मौत से ये बात फिर साबित हो गई है कि प्रशासन किसी भी घटना से कोई सबक नहीं लेता. पिकअप जैसे मालवाहक वाहन में 45 लोग सवारी कर रहे थे और रास्ते में किसी ने टोका तक नहीं.

dindori road accident
डिंडोरी पिकअप हादसे में 14 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 12:28 PM IST

डिंडोरी पिकअप हादसे में 14 लोगों की मौत

डिंडोरी। डिंडोरी में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद कई बड़े सवाल सुलग रहे हैं. हेलमेट लगाने के लिए चेकिंग लगाकर पैसे वसूलने वाली पुलिस आखिर उस वक्त कहां थी, जब एक माल वाहक में 45 लोग सवारी कर रहे थे. गाड़ियों की फिटनेस जांचने वाला आरटीओ का अमला भी सवालों के घेरे में है. डिंडोरी जिले की बिछिया पुलिस चौकी के बडझर गांव में पिकअप वाहन के पलट जाने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 20 लोग घायल हैं. इन्हें शाहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. घटना के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियों ऊईके अस्पताल पहुंची और उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की.

dindori road accident
डिंडोरी में पिकअप पलटने से बड़ा हादसा

मंत्री उईके ने दिया उच्च स्तरीय जांच का आदेश

मंत्री संपत्तिया ऊईके का कहना है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. इसमें ज्यादातर एक ही परिवार के लोग थे, हालांकि पिकअप ओवरलोडेड था. वहीं सरकार की ओर से हर मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की गई है. इलाज के लिए 20-20 हजार रुपये तुरंत दिए गए. स्थानीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल-चाल पूछा. धुर्वे का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता घायलों की इलाज में मदद करवा रहे हैं. इस मामले में कौन दोषी है और किसने लापरवाही बरती, इस मामले की बाद में जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

dindori road accident
डिंडोरी हादसे के बाद गमगीन माहौल

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित वाहन 20 फीट नीचे खेत में जा गिरा, 14 लोगों की मौत

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कहीं पड़ा था पैर तो कहीं पड़ा था सिर

चेकिंग प्वाइंट पर किसी ने रोका-टोका क्यों नहीं

हालांकि इस हादसे के बाद बड़ा सवाल यह है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सड़क पर लगातार चेकिंग कर रही है. चारपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. वहीं मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ लगातार हेलमेट नहीं लगाने पर कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना किया जा रहा है. जब प्रशासन इतना सतर्क है तो किसी मालवाहक पिकअप वाहन में 45 से ज्यादा लोग कैसे सवारी कर रहे थे. बता दें कि मालवाहक वाहनों के अलावा ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल लोग सवारी वाहन की तरह करते हैं. इस पर कोई रोक-टोक नहीं है. शहरी इलाकों में भी मजदूरी के लिए आने-जाने वाले लोग वाहनों में जानवरों की तरह बैठा दिए जाते हैं और प्रशासन सब देखता रहता है.

डिंडोरी पिकअप हादसे में 14 लोगों की मौत

डिंडोरी। डिंडोरी में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद कई बड़े सवाल सुलग रहे हैं. हेलमेट लगाने के लिए चेकिंग लगाकर पैसे वसूलने वाली पुलिस आखिर उस वक्त कहां थी, जब एक माल वाहक में 45 लोग सवारी कर रहे थे. गाड़ियों की फिटनेस जांचने वाला आरटीओ का अमला भी सवालों के घेरे में है. डिंडोरी जिले की बिछिया पुलिस चौकी के बडझर गांव में पिकअप वाहन के पलट जाने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 20 लोग घायल हैं. इन्हें शाहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. घटना के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियों ऊईके अस्पताल पहुंची और उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की.

dindori road accident
डिंडोरी में पिकअप पलटने से बड़ा हादसा

मंत्री उईके ने दिया उच्च स्तरीय जांच का आदेश

मंत्री संपत्तिया ऊईके का कहना है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. इसमें ज्यादातर एक ही परिवार के लोग थे, हालांकि पिकअप ओवरलोडेड था. वहीं सरकार की ओर से हर मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की गई है. इलाज के लिए 20-20 हजार रुपये तुरंत दिए गए. स्थानीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल-चाल पूछा. धुर्वे का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता घायलों की इलाज में मदद करवा रहे हैं. इस मामले में कौन दोषी है और किसने लापरवाही बरती, इस मामले की बाद में जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

dindori road accident
डिंडोरी हादसे के बाद गमगीन माहौल

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित वाहन 20 फीट नीचे खेत में जा गिरा, 14 लोगों की मौत

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कहीं पड़ा था पैर तो कहीं पड़ा था सिर

चेकिंग प्वाइंट पर किसी ने रोका-टोका क्यों नहीं

हालांकि इस हादसे के बाद बड़ा सवाल यह है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सड़क पर लगातार चेकिंग कर रही है. चारपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. वहीं मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ लगातार हेलमेट नहीं लगाने पर कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना किया जा रहा है. जब प्रशासन इतना सतर्क है तो किसी मालवाहक पिकअप वाहन में 45 से ज्यादा लोग कैसे सवारी कर रहे थे. बता दें कि मालवाहक वाहनों के अलावा ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल लोग सवारी वाहन की तरह करते हैं. इस पर कोई रोक-टोक नहीं है. शहरी इलाकों में भी मजदूरी के लिए आने-जाने वाले लोग वाहनों में जानवरों की तरह बैठा दिए जाते हैं और प्रशासन सब देखता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.